मेरठ 16 दिसंबर (प्र)। गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा धाम कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता के बेटे अमन तोमर (44) का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। शनिवार रात को वह परिवार के साथ समारोह से आए थे। पत्नी और बच्चे फ्लैट में ऊपर चले गए थे, वे गाड़ी में नीचे थे। रात को वह घर नहीं पहुंचे। रविवार को उनका शव घर से दस कदम दूर नाले से बरामद हुआ। पैंट की जेब में मोबाइल और कार की चाभी मिली है। पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज में नजर आ रहा है कि वह कहीं गए नहीं थे। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी से पता लग रहा है कि वह खुद टॉयलेट करने गए और वहां गिर गए।
गंगानगर के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा नेता हैं। उनका प्रॉपर्टी का भी काम है। यशपाल सिंह के बेटे अमन तोमर गंगाधाम कालोनी के बाहर बने फ्लैट में रहते थे। अमन तोमर ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी-बच्चों को पिता के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को समारोह से लौटने पर उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। वहां से वह घर चले गए। फ्लैट के बाहर पहुंचने पर पत्नी-बच्चे ऊपर चले गए। अमन गाड़ी में बैठे रहे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनकी कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी मिली।
अमन तोमर के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने सुबह से उनकी तलाश की। मोबाइल बंद था। कार लॉक थी। इसके बाद अमन के तमाम दोस्तों से उनके बारे में जानकारी ली गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार दोपहर 3.30 बजे तक परिजनों ने तलाश की। घर के बराबर में ही खाली प्लॉट के बाहर नाले में अमन शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन व पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है, बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। अमन की पेंट की जिप खुली हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह बाथरूम करने के लिए गए और उसके बाद नाले में गिर गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।