Thursday, November 13

शहर के चार प्रमुख चौराहों का होगा चौड़ीकरण, सलाहकार कंपनी ने दी सर्वे रिपोर्ट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। जाम की समस्या के समाधान के लिए शहर के चार प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण होगा। ये हैं तेजगढ़ी, हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क और कमिश्नरी आवास चौराहा । इन चौराहों पर बायीं तरफ फ्री लेन बनेगी। बिजली के खंभे हटाए जाएंगे और पूरे चौराहे पर सड़क का निर्माण होगा। जल्द ही बिजली के खंभे हटाते हुए अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। इसी के अंतर्गत हापुड़ अड्डा चौराहे पर ई- रिक्शा के लिए अलग से लेन होगी। ये लेन 10 फुट की रहेगी ताकि आसानी से आवागमन हो सके और यात्री को बैठाया और उतारा जा सके।

गुरुवार को मेडा के अभियंताओं ने सलाहकार कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। हापुड़ अड्डा चौराहे पर 100 मीटर में ही ई रिक्शा खड़े होंगे और वह भी अपनी निर्धारित लेन में रहेंगे। कार, बाइक समेत अन्य वाहन ई-रिक्शा लेन में नहीं जाएंगे वहीं ई-रिक्शा भी सामान्य वाहनों की लेन में नहीं जाएंगे। चारों चौराहों के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने सर्वे करा लिया है। इसकी अब डिजाइन तैयार कराई जा रही है। इसी के अंतर्गत ऊर्जा निगम की ओर से बिजली के खंभे हटाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। गौरतलब है कि मेडा ने यातायात प्रबंधन के लिए पिछले साल अक्टूबर में हैकेथान किया था। उसमें जाम की समस्या के निस्तारण के लिए 300 करोड़ रुपये दिए थे। उसी के तहत ये कार्य भी होंगे। अगले सप्ताह कमिश्नर की अध्यक्षता में मेडा, पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस, विद्युत निगम, नगर निगम के अधिकारियों की बैठक होगी।

फुटपाथ पर लगेगी रेलिंग, दुकान नहीं कर सकेंगे
चिह्नित चारों चौराहों पर फुटपाथ अब अतिक्रमण मुक्त करके नया रूप दिया जाएगा। सभी फुटपाथ पर देनों तरफ रेलिंग लगेगी ताकि कोई उस पर वाहन न ले जा सके न ही दुकान खोल सके। चौराहों के फुटपाथ पर लगातार निगरानी होगी।
बच्चा पार्क चौराहे के पास नाले पर पुलिया की बढ़ेगी चौड़ाई: बच्चा पार्क चौराहे पर ईब्ज चौराहे वाली दिशा में एक नाला है। इस नाले पर जो पुलिया बनी है। वह संकरी है जबकि सड़क की चौड़ाई पर्याप्त है। इसके कारण कचहरी की तरफ से आने वाले वाहनों को ईब्ज चौराहे की तरफ जाने के लिए बायीं दिशा में जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है। अब पुलिया चौड़ी हो जाने से बायीं लेन फ्री की जा सकेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply