Saturday, July 27

गांजा तस्करों से रुपयों की बरामदगी में खेल, थानाध्यक्ष समेत चार सस्पेंड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

खतौली, 31 अक्टूबर। गांजा तस्करों से पुलिस ने मोटी रकम वसूली, लेकिन रकम को बरामदगी में नहीं दिखाया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो गाज गिरने के डर से दो और आरोपियों गिरफ्तार कर छह लाख 80 हजार रुपये बरामदगी दिखा दी। एसएसपी ने मामले में थानाध्यक्ष एवं एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

रतनपुरी पुलिस ने रविवार शाम को गांव फलत के समीप से गाजा तस्करी के आरोप में उस्मान निवासी गांव चलसीना थाना रतनपुरी, हैदर निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली देहात को पकड़ा। अन्य आरोपी पुलिस ने छोड़ दिए। आरोपियों से 300 ग्राम गांजा बरामद दिखाया। इस दौरान मोटी रकम भी बरामद हुई थी, लेकिन उक्त रकम को नहीं दिखाया। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने सीओ हिमांशु को जांच सौंपी। खुलता देख रतनपुरी थाना पुलिस ने दो और आरोपी आसिफ निवासी जानसठ रोड मोरना थाना भोपा और सरकार मेहंदी उर्फ चुनान निवासी जानसठ रोड मोरना थाना भोपा को गिरफ्तार कर 6 लाख 80 हजार रुपये की बरामगदी के साथ 500 ग्राम गांजा बरामद दिखाया। एसएसपी ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार राय, उपनिरीक्षक संजय कुमार आर्य, सिपाही रवि चहल और सिपाही रोबिन को निलंबित कर दिया।

Share.

About Author

Leave A Reply