Wednesday, October 15

गैंगवार : 50 राउंड फायरिंग करने वाले नौ बदमाशों पर केस, पांच किए गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 अगस्त (प्र)। बहसूमा पुलिस ने राहवती कोल वाले रास्ते पर मंगलवार को शिवम उर्फ गोलू सकौती व कालू रामनगर गैंग में हुई फायरिंग के मामले में गोलू गैंग के पांच व कालू गैंग से नी बदमाशों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को नामजद करते हुए हत्या के प्रयास समेत संगीन धाराओं में हल्का इंचार्ज अभिषेक कुमार की ओर से बहसूमा थाने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार देर रात को पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ मवाना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शिवम उर्फ गोलू सकौती गैंग व कालू गैंग के सदस्य विकल धामा में वर्चस्व कायम करने के लिए पुरानी रंजिश चली आ रही है। हिस्ट्रीशीटर शिवम उर्फ गोलू फिलहाल जमानत से जेल से बाहर है और कालू वर्तमान में जेल में बंद है मंगलवार को राहवती के जंगल में गोलू गैंग के सदस्य फलावदा थाना क्षेत्र के गांव देदूपुर में चाव (जाहरवीर म्हाडी पर जाने से पहले निमंत्रण) देने के लिए जा रहे थे। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु चाव चढ़ाने जा रहे हैं। रास्ते में राहवती के जंगल में विकल धामा गैंग और शिवम उर्फ गोलू गैंग का आमना सामना हो गया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई थी। दोनों ओर से करीब 50 से ज्यादा गोलियां चली थी। कालू गैंग के सदस्यों ने गोलू गैंग के सदस्यों की दो बाइक जला दी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी भाग गए थे। पुलिस को मौके से कारतूस के दस खोखे मिले थे।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद प्रकाश में आए गोलू गैंग के शिवम उर्फ गोलू, रजनीश उर्फ छोटू, ऋषभ, विनीत निवासी जंधेड़ी थाना मवाना, अमन निवासी पाली हस्तिनापुर के अलावा कालू गैंग के विकल धामा निवासी रामनगर पोलार्ड उर्फ अभिषेक, मिथुन निवासी अटौरा, दीपांशु निवासी पुट्ठी के नामजद तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान प्रकाश में आए गोलू गैंग के सुभाष निवासी जंधेड़ी, सूबे सिंह निवासी सकौती देवराज निवासी पाली, रविंद्र निवासी खाता और कालू गैंग के राजकूमार निवासी अटौरा को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो तमंचे मिलें हैं ये फायरिंग में शामिल थे। नामजद किए बदमाशों की तलाश जारी है।

इंस्टाग्राम पर सक्रिय है गैंग, कोड वर्ड में करते हैं बात कालू गैंग के सदस्यों के इंस्टाग्राम पर सक्रिय है और कोड वर्ड में बात करते हैं। बताया जा रहा है कि एक ग्रुप एचएसवीके व दूसरा ग्रुप अपराधी के नाम से संचालित है। इनमें बड़ी संख्या में सदस्य जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को गोलू गैंग के सदस्य तीन बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव झुनझुनी निवासी कालू गैंग के सदस्य की हत्या करने जा रहे थे। रास्ते में दोनों गैंग के सदस्यों में फायरिंग शुरू हुई। करीब एक घंटे तक हुई आमने- सामने की फायरिंग 50 राउंड फायरिंग हुई। इसमें में गोलू गैंग के सदस्य दो बाइक मौके पर छोड़कर एक बाइक पर सवार होकर भाग गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कालू गैंग के सदस्यों ने गोलू गैंग की दो बाइक को पेट्रोल डालकर जला दी। बाद में वो मौके से कार से भाग गए।

वर्चस्व कायम करने के लिए की तीन साल से चल रही गैंगवार
बहसूमा कालू व गोलू गैंग में बीते तीन वर्षों से वर्चस्व कायम करने के लिए गैंगवार चल रही है। कालू व गोलू गैंग जहां भी आमने-सामने आते है वहीं पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है। दोनों में वर्चस्व की जंग तीन वर्षो से चल रही है। दो वर्ष पहले गंगा स्नान मखदुमपुर गंगा मेले में कालू गैंग के सदस्यों ने गोलू गैंग के सदस्य मोरना निवासी कोशिंद्र की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। दोनों में वर्चस्व को कायम रखने के लिए कई बार फायरिंग हो चुकी हैं। दोनों तरफ से पूर्व में मुकदमे भी दर्ज हुए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply