मेरठ 21 अगस्त (प्र)। देहली गेट चौराहे स्थित झंडे मिष्ठान वाले की दुकान पर बुधवार को नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया आरोप है कि नाला सफाई के दौरान व्यापारी ने निगम के सफाई नायक अंकित चौधरी के साथ मारपीट कर दी थी इसको लेकर निगम द्वारा नाले के ऊपर बनी दुकान का हिस्सा तुड़वाया व्यापारी सुशील रस्तोगी के खिलाफ सफाई नायक ने ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा भी दर्ज
कराया था।
सहायक नगर आयुक्त शरद पाल के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम की टीम और प्रवर्तन दल के साथ ब्रहमपुरी थाना पुलिस झंडा मिष्ठान की दुकान पर पहुंच गई। आरोप है कि व्यापारी सुशील रस्तोगी ने दुकान के सामने नाले पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उसके चलते जल निकासी नहीं हो रही है। निगम ने बुलडोजर से दुकान का आगे का हिस्सा तोड़ दिया। नाले के ऊपर पड़े रैंप को तोड़ डाला। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ भी लगी। तभी स्थानीय पार्षद राजीव गुप्ता उर्फ काले भी मौके पर पहुंच गए। पार्षद ने स्थानीय लोगों को समझाया कि निगम की कार्रवाई सही है।
अवैध निर्माण और नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम का बुलडोजर चलेगा। तभी नालों की सफाई होगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उसके बाद निगम की टीम ने झंडे वाले की दुकान के साथ-साथ 6 दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटाया है। सफाई कर्मचारी संघ विनेश मनोठिया का कहना है कि मंगलवार को व्यापारी सुशील रस्तोगी ने सफाई करने के दौरान सफाई नायक अंकित के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्द कहे थे। इसको लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश था। निगम की इस कार्रवाई को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों की सराहना की।
वहीं, बाजार के व्यापारियों में चर्चा कि अतिक्रमण हटाने की साजिश है। निगम की कार्रवाई रुकवाने के लिए भाजपा नेताओं ने अधिकारियों को फोन कर व्यापारी सुशील रस्तोगी का पक्ष भी लिया। इसकी जानकारी लगने पर भाजपा पार्षद ने निगम की कार्रवाई जारी रखने की जिद पकड़ ली। करीब एक घंटा नगर निगम ने झंडे वाले की दुकान सहित दुकानों पर के बाहर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। कर्मचारी नेता विनेश मनोठिया का कहना कि नालों की सफाई करने में कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने नाले पर अतिक्रमण कर दिया है। इसको हटवाना बहुत जरूरी है, तभी सफाई कर्मचारी काम कर पाएंगे।
मेहताब से लेकर रेलवे रोड तक हटाया अतिक्रमण
नगर निगम के प्रवर्तन दल और यातायात पुलिस ने बुधवार को दिल्ली रोड पर मेहताब सिनेमा हॉल से लेकर रेलवे रोड तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नालों के ऊपर बने चबूतरों पर आज बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाएगा। सुबह 11 बजे नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम और यातायात पुलिस मेहताब सिनेमा हॉल पर पहुंच गए। वहां से दोनो तरफ अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। मछेरान में खुले में मछली बेच रहे मीट कारोबारियों को भी पुलिस ने चेताया दो पहिया वाहन सड़क पर लगाकर बेच रहे व्यापारियों को पुलिस ने अंदर कराया। रेलवे रोड तक अतिक्रमण पुलिस ने हटाया। बृहस्पतिवार को नाले के ऊपर बने चबूतरे को तोड़ा जाएगा। पुलिस ने अतिक्रमण न हटाने पर सामान जब्तीकरण के साथ साथ जुर्माने की भी चेतावनी दी है। यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने बताया कि शुक्रवार को मेहताब सिनेमा हॉल से मेट्रो प्लाजा तक अतिक्रमण हटाया जाएगा