Tuesday, December 23

गंगा एक्सप्रेसवे : टोल बूथ बनकर तैयार, अगले महीने होगा उद्घाटन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 दिसंबर (प्र)। मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 1498 स्ट्रक्चर के बीच हुआ है। कुल 12 जिलों की सीमा के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर, 2021 को शाहजहांपुर जिले में शिलान्यास किया था।

मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा है और यह उत्तर प्रदेश के 12 जिलों को जोड़ेगा, जिसका लक्ष्य विकास को गति देना है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, जिसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा और इसमें एयरफोर्स की लैंडिंग के लिए एयर स्ट्रिप भी है। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के एक्स पर पोस्ट के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में ट्रायल रन की संभावना है। वहीं 15 जनवरी के आसपास उद्घाटन होगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री ही इसका उद्घाटन करेंगे।

मेरठ में हापुड़ रोड से कनेक्ट होगा
मेरठ जिले में हापुड़ रोड में बिजौली के पास से गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। यह 6 लेन एक्सप्रेसवे है, जिसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

इन जिलों को होगा फायदा
मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले की बड़ी आबादी को लाभ होगा।

चार चरणों में हुआ है निर्माण
मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा किया गया है, जिसमें पहला चरण मेरठ से बदायूं के बीच का है, जबकि चौथा चरण उन्नाव के आंशिक इलाके से शुरू होकर रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के सोरांव स्थित जूड़ापुर दांदू तक है।

मेरठ जनपद की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई 15 किमी है। इस पर स्वागत बोर्ड और संकेतक बोर्ड सज गए हैं। कई स्थानों पर स्पीड मीटर लगाए गए हैं। स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं जो कि रात में जगमगाती हैं। बदायूं तक पूरे मार्ग पर रात में चमकने वाली लेन मार्किंग वाली रेडियम की सफेद पट्टी बना दी गई है।

एक्सप्रेस-वे पर बिजौली गांव से प्रवेश करते ही खड़खड़ी गांव की सीमा में टोल प्लाजा बनाया गया है। छह लेन के एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के लिए आठ टोल बूथ बनाए गए हैं। सोमवार को इन सभी बूथों पर विभिन्न उपकरण और मशीनें लगा दी गईं।

वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करने के लिए कैमरे, लाल और हरी लाइटें, स्क्रीन भी स्थापित कर दी गईं। टोल प्लाजा का कंट्रोल रूम तथा सुरक्षा के लिए कैमरे और उनकी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहले से ही चालू है। अधिकारियों का कहना है कि टोल बूथों का परीक्षण अगले एक दो दिन में कर लिया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply