मेरठ 11 दिसंबर (प्र)। नगर निगम की लापरवाही हद पार करती जा रही है। पहले तो कूड़ा समय से उठता नहीं… अगर उठ जाए तो उसका पता नहीं कि उसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा या रास्ते में ही बिखेर दिया जाएगा। मंगलवार सुबह बिजली बंबा बाईपास पर निगम कर्मचारी सड़क पर ही ठोस कूड़ा डालकर चले गए। इससे टकराकर लगभग 40 दोपहिया सवार घायल हो हुए। आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने नगर निगम को फोन किया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। हेल्पलाइन नंबर 18002100351 पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली। सड़क पर कूड़े के ढेर के कारण बड़े वाहन भी फंसते रहे, जिससे जाम की स्थिति भी बनी रही।
हापुड़ रोड से बिजली बंबा बाईपास पर प्रवेश करने के बाद 500 मीटर आगे पेट्रोल पंप के समीप कूड़े का ढेर लगा हुआ है। यह ठोस कूड़ा ऐसा है कि उससे टकराकर दोपहिया वाहन गिर रहे हैं, चार पहिया वाहन फंस रहे हैं। शेरगढ़ी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि रात में लगभग नौ बजे वह बाइक से घर जा रहे थे। अंधेरे में कूड़े का ढेर नजर नहीं आया, जिससे टकराकर गिरने से वह और उनके साथ मौजूद महिला घायल हो गई। वहां दो अन्य बाइक सवार भी खड़े थे, उन्हें भी चोट लगी थी । स्थानीय दुकानदार सुशील के अनुसार, उन्होंने नगर निगम की हेल्पलाइन से लेकर अन्य कई नंबरों पर फोन किया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। इस कारण कूड़ा सड़क पर ही पड़ा रहा और यह जाम और दुर्घटना का कारण बनता रहा।
बिजली बंबा पर रहता है अंधेरा…. कब होगा समाधान
बिजली बंबा बाईपास लगी लाइटें खराब पड़ी हैं। अंधेरे के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद किसी को इस बात की चिंता नहीं है। मंगलवार को पार्क रेजीडेंसी के सामने जिस जगह कूड़ा गिरा वहां भी अंधेरा रहता है। इस सड़क की लाइट खराब है इसलिए रात में यह कूड़ा नजर नहीं आता। इस कारण शाम से रात तक कई वाहन गिर चुके हैं।