Wednesday, December 11

मेरठ कैंट स्थित न्यू वेज़ बेकरी पर लगे जी एस टी चोरी समेत अन्य कई आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 दिसंबर (प्र)। एक वायरल खबर के अनुसार आबूलेन से काठ का पुल जाने वाले मार्ग पर स्थित न्यू वेज़ बेक हाउस के संचालकों द्वारा जी एस टी में घपला कर सरकार को लगाया जा रहा है चूना ,बाहर जी एस टी नंबर का छोटा सा बोर्ड लगे होने के बावजूद किया जा रहा है गोलमाल ।

मौखिक चर्चा अनुसार एक रिहायशी आवास को तोड़कर अवैध तरीके से बिना भू उपयोग बदले कमर्शियल इस्तेमाल कर खोली गई बेकरी में बिना जी एस टी नंबर के फर्जी कच्चे बिल बनाकर बेची जा रहा रही है खाद्य सामग्री ।

 

बताते है कि ग्राहकों के वाहन खड़े करने के लिए भी कोई जगह नही छोड़ी गई है सड़क पर खोल ली बेकरी और सड़क घेरकर चबूतरा बनाकर लगवाए जा रहे है वाहन जो जाम का मुख्य कारण बन रहे है ,रोज़ यहां सड़क पर कमर्शियल वाहन लगाकर उतरता है सामान । मौखिक चर्चा के अनुसार यहां कमर्शियल सिलिंडर की जगह घरेलू सिलिंडर का उपयोग भी किया जा रहा है और कोई भी फायर एन ओ सी इसके संचालकों द्वारा नही ली गयी है ।


केंट बोर्ड , जी एस टी और खाद्य विभाग व एस पी ट्रैफिक पुलिस को इस और देना चाहिए ध्यान ।

Share.

About Author

Leave A Reply