Sunday, September 15

खुशखबरी: इलेक्ट्रिक बसों में भी बनेंगे मासिक पास

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी मासिक बनाए जाने की सुविधा विभाग की ओर से दी जाएगी। आयुक्त ने अधिक शिक्षण संस्थान कवर करने वाले मार्ग पर इसका ट्रायल शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। बुधवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड निदेशक मंडल की बैठक आहूत की गई।  बैठक में आयुक्त के समक्ष लंबित प्रकरण तथा लंबित वाद के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया। आयुक्त ने कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआई आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इलेक्ट्रिक बसों में मासिक पास बनाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग की ओर से वर्कआउट कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने फिलहाल शिक्षण संस्थान अधिक कवर कर रहे मार्ग पर ट्रायल के लिए मासिक पास बनाए जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पांडेय, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, आरएम संदीप कुमार नायक, एआरएम फाइनेंस मुकेश कुमार अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रक्षा बंधन पर दो दिन निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से 19 और 20 अगस्त को महिला यात्रियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक सेवा प्रबंधक सहायक क्षेत्र प्रबंधक के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान निगम के चालकों पर चालकों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी प्रतिरोध लगा दिया गया है। उनसे 17 से 22 अगस्त तक छह दिन लगातार ड्यूटी करने के लिए कहा गया है। इस दौरान 1800 किलोमीटर का संचालन पूर्ण करने पर 1200 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी मुख्यालय की ओर से की गई है। डिपो और क्षेत्रीय कार्यशाला में तकनीकी कर्मचारियों को 500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एआरएम फाइनेंस मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के लिए रक्षाबंधन दो दिन निशुल्क यात्रा की सुविधा सिटी बसों में भी लागू रहेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply