Wednesday, January 15

चाय विक्रेता रोहित मर्डर केस में डॉ. फराहीम की क्लिनिक पर चला बुलडोजर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। मवाना थाना क्षेत्र में चाय विक्रेता रोहित के हत्याकांड के मामले में आरोपी डॉ. फराहीम की क्लिनिक पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। आरोप है कि डॉ. फराहीम ने रोहित को चाकू मारकर हत्या करने वाले मुस्लिम युवकों को अपनी क्लिनिक में पनाह दी थी और उन्हें क्लिनिक में पीछे के दरवाजे से भगा दिया था। ये आरोपी युवक डॉ. फराहीम के भांजे हैं। स्थानीय प्रशासन ने डॉ. की क्लिनिक के सामने अवैध तरीके से बने रैंप और नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया है। क्लिनिक का जो हिस्सा अवैध है उसे तोड़कर एक खानापूर्ति कर दी है।

4 अगस्त को मवाना थाने के किला स्टैंड पर रोहित अपनी चाय की दुकान पर बैठे थे। चार लड़के उनसे पन्नी मांगने आए। जब उन्होंने, पन्नी नहीं है, कहकर मना कर दिया तो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में एक हिंदू युवक तरुण सहित मुस्लिम युवक शामिल थे। इन मुस्लिम युवकों को उनके मामा डॉ. फराहीम ने जिसकी क्राइम स्पॉट के पास ही क्लिनिक है, वहां छिपा लिया था इसके बाद पीछे के रास्ते से भगा दिया था। मामले में डॉ. फराहीम सहित आरोपी युवक जेल में है।

दरअसल, आज मृतक रोहित की शोकसभा है। मवाना के उत्सव मंडप में शोकसभा होनी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शोकसभा से पहले स्थानीय प्रशासन ने डॉ. फराहीम की क्लीनिक के बाहर बने अवैध रैंप को तोड़कर एक खानापूर्ति कर दी है। ताकि शोकसभा में कोई प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल नहीं उठा सके। इसलिए प्रशासन ने अपने बचने के लिए शोकसभा से पहले क्लीनिक के बाहर का थोड़ा सा हिस्सा तोड़कर अपने बचाव का काम किया है।

हस्तिनापुर से स्थानीय बीजेपी विधायक और राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने रोहित की दिनदहाड़े बीच बाजार हत्या के मामले में काफी विरोध प्रदर्शन किया था। खुद रोहित के परिजनों से मिले। पुलिस के सामने हंगामा किया था। राज्यमंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर आरोपी डॉक्टर नहीं पकड़ गया और उसकी क्लिनिक पर बुलडोजर नहीं चला तो शव के साथ बैठे रहेंगे। इसके बाद पुलिस, प्रशासन ने जल्द एक्शन का आश्वासन देकर मंत्री को मनाया था।

Share.

About Author

Leave A Reply