Friday, October 11

कारोबारी राजेश बिंदल का हरिद्वार पुलिस ने लावारिस में कर दिया अंतिम संस्कार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। सदर पुलिस स्ट्रीट निवासी नई मंडी के बडे कारोबारी राजेश बिंदल का हरिद्वार में पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया। उनका शव हरिद्वार के पथरी इलाके में गंगा में बहती मिलने की बात हरिद्वार पुलिस ने परिजनों को बतायी है। राजेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह कई दिन से लापता थे। उनकी गुमशुगदी थाना सदर बाजार में दर्ज करा दी गयी थी। राजेश बिंदल संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के बहनोई थे। परिवार में पत्नी पूनम के अलावा एक बेटा व एक बेटी हैं।

कारोबारी की तलाश में उनका बेटा व भाई बीते रविवार से हरिद्वार में डेरा डाले हुए थे। वह लगातार वहां पुलिस से संपर्क बनाए हुए थे। नवीन गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार पुलिस ने राजेश बिंदल के चित्र के आधार पर बताया कि उनका शव 11 सितंबर को बरामद किया गया था। 72 घंटे इंतजार करने के बाद पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस स्ट्रीट में राजेश मंजिला को दो मंजिला मकान है। बताया गया है कि विगत 9/10 सितंबर को उनकी पत्नी व बच्चे मकान के ऊपर वाले हिस्से में थे। वह खुद नीचे बैठे कुछ कारोबारी कार्य निपटा रहे थे।

उसी दौरान उन्होंने थाना सदर बाजार के समीप रहने वाले राजीव वर्मा नाम के शख्स को बुलाया। दरअसल राजीव वर्मा अक्सर उनके घर का सामान लाकर दे दिया करता था। इसकी एवज में उसको खर्चे के लिए कुछ पैसे मिल जाते थे। 11 तारीख को राजीव वर्मा को उन्होंने अपना बैग दिया और बताया कि हरिद्वार चलना है। वह अक्सर हरिद्वार जाया करते थे। परिजनों ने सोचा कि अगले दिन आ जाएंगे, लेकिन वह नहीं लौटे। तो परिजनों को चिंता हुई।

उन्होंने राजीव वर्मा जिसके साथ वह गए थे, बीते शुक्रवार को जब उससे पूछताछ की तो उसने कुछ भी जानकारी से मना कर दिया। सोमवार को जब व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता व परिजन थाना सदर बाजार पहुंचे तथा राजीव वर्मा को बुलाकर पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि जिस दिन मेरठ से गए थे उसके अगले दिन सुबह छह बजे राजेश बिंदल रूम से बाहर घूमने जाने की बात कह कर निकल गए थे,

लेकिन जब वह नौ बजे तक भी नहीं लौटे तो राजीव वर्मा ने बताया कि वह होटल के स्टॉफ से राजेश को ढूंढने जाने की बात कर कह कर होटल रूम से निकल गया, लेकिन वह लौटकर होटल नहीं गया और बस से सीधा मेरठ अपने घर आ गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कारोबारी की तलाश की जा रही है। राजेश की तलाश में उनके भाई संजय बिंदल व परिवार के अन्य सदस्य हरिद्वार में थे। ये सभी लोग देर शाम मेरठ पहुंच गए।

Share.

About Author

Leave A Reply