लखनऊ 31 जुलाई। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और विंध्य के इलाकों समेत प्रदेश में अच्छी बरसात से बाद मानसूनी बारिश के फिलहाल कमजोर पड़ने के संकेत हैं। अगले तीन चार दिनों के लिए प्रदेश के तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। माैसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.2 मिनी के सापेक्ष 9 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 10% अधिक है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 12 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो समान्य से 59% अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली तथा इनके आसपास के जिले शामिल हैं.
मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, कन्नौज, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में एक या दो जगहों पर बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. इन जिलों में किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी बारिश की संभावना जताई है। 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 के आसपास रहने का अनुमान है।