Thursday, July 31

एएसपी मुकेश प्रताप की पत्नी ने की खुदकुशी, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

फिरोजाबाद 31 जुलाई। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एएसपी की पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एएसपी की पत्नी जान देते हुए कैद हुई हैं। बताया जा रहा है कि महिला तनाव में थी। मंगलवार को महिला ने ऑटिज्म पीड़ित 12 साल के बेटे को मारने का प्रयास किया था। इसका वीडियो भी है।

बेटे की बीमारी को लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को भी एएसपी मुकेश प्रताप सिंह और पत्नी नितेश सिंह के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि पति के तानों से परेशान होकर नितेश सिंह ने बेटे अनिकेत को मारने की कोशिश की थी। इसका वीडियो एएसपी ने नितेश के मायके वालों को भेजा था।

एडीसीपी ममता रानी के मुताबिक नितेश डिप्रेशन में थीं। उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था। सीसीटीवी कैमरे में नितेश फंदा लगाते नजर आई हैं। पूरी घटना कैमरे में कैद है।

मुकेश लखनऊ में CBCID में ASP के पद पर तैनात हैं. लखनऊ पुलिस लाइन के सरकारी मकान में उनका शव पंखे से लटका मिला. सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे.

लखनऊ पुलिस ने नीतेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फ़ॉरेंसिंक टीम ने भी पुलिस लाइन वाले सरकारी घर का निरीक्षण किया. पुलिस अफसर मुकेश की पत्नी ने सुसाइड क्यों किया अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

मुकेश प्रताप सिंह और नीतेश की शादी के 13 साल हो गए थे. तीन बच्चे 12 वर्षीय अनन्या और अनिकेत जुड़वा हैं। जबकि एक बेटा अभी सवा वर्ष का है। . पुलिस ने नीतेश की मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है. अभी तक घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

नितेश के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपने जीजा मुकेश पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुकेश उनकी बहन से हमेशा झगड़ा करता था. उनका दावा है कि मुकेश कहता था अपनी बहन को ले जाओ. मुकेश ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। वह हर बात की रिकॉर्डिंग करते थे। मुकेश कहते थे कि “अब अगर ये मर भी गई तो मुझे कुछ नहीं होगा।” उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मुकेश की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैट की जांच की जाए।

पूर्व विधायक राकेश बाबू का आरोप है कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था। उनके दामाद के अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे।

पीपीएस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह मूलरूप से इटावा की भरथना तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार इटावा की शांति कॉलोनी में रहता है। उनके छोटे भाई तहसीलदार हैं। मुकेश प्रताप कोरोना काल में औरैया के बिधूना सर्किल में क्षेत्राधिकारी (CO) के पद पर तैनात थे। वहां उनकी तैनाती 2019 से अक्टूबर, 2021 तक रही। वहां से प्रमोशन पाकर अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम के पद पर बरेली में तैनात हुए थे। वहां से करीब 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर सीबी-सीआईडी लखनऊ में एएसपी के पद पर हुआ था।

Share.

About Author

Leave A Reply