Monday, August 11

यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं-बिजली गिरने की भी संभावना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 08 अगस्त। उत्तर प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाकों में घनघोर बारिश का सिलसिला जारी है। प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट समेत 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और कई जिलों में जलभराव की स्थिति से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के विंध्य क्षेत्र, तराई और पूर्वांचल के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं तथा आइसोलेटेड स्थान पर बिजली गिरने की भी संभावना है.
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 मिमी के सापेक्ष 4.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि समान्य से 33% कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 मिमी के सापेक्ष 3.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि 54% कम है.

भारी वर्षा होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

वहीं, शुक्रवार सुबह लखनऊ में जोरदार बारिश शुरू हो गई. जिसको देखते हुए लखनऊ जिला अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव की वजह से सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। हजरतगंज, आलमबाग, चारबाग, गोमती नगर और अलीगंज जैसे इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं। कई वाहन बंद हो गए और लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल से लौटते बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दो वेदर सिस्टम उत्तर प्रदेश में बारिश की मुख्य वजह बन रहे हैं। आने वाले तीन-चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। वहीं लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। हालांकि रविवार से बारिश में थोड़ी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply