मेरठ 01 अक्टूबर (प्र)। एनएचएआई के हाईवे, एक्सप्रेसवे के सभी टोल पर टोल टैक्स की दरों में एक अक्तूबर से थोड़ी राहत दे दी गई है। करीब पांच रुपये से 50 रुपये तक टोल की दरों में एक अक्तूबर से कमी कर दी गई है। एक अक्तूबर से टोल की नई दरों से ही वसूली का आदेश दिया गया है।
एनएचएआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मूल्य सूचकांक में परिवर्तन के कारण मुख्यालय से मेरठ समेत देश भर के सभी हाईवे, एक्सप्रेसवे के टोल की दरों में कमी का आदेश दिया गया है। टोल की नई दरों को एक अक्तूबर से ही लागू करने का निर्देश दिया गया है। इस कारण एनएचएआई ने सभी टोल कंपनियों को मुख्यालय के निर्देश के तहत टोल की नई दरों को तय करने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार चार पहिया वाहनों में करीब पांच रुपये से भारी वाहनों के शुल्क में 50 रुपये तक की कमी होने जा रही है। इस तरह हाईवे, एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों को थोड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार रात से ही टोल पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। एक अगस्त से वार्षिक टोल शुल्क लागू होने के कारण भी टोल की दरों को संशोधित करने का निर्देश दिया गया है। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक अक्तूबर से सभी टोल की दरें संशोधित हो जाएंगी।
मेरठ जिले में इन टोल में होगी कमी
सिवाया टोल, काशी टोल, मवाना टोल, भूनी टोल, बुलंदशहर टोल आदि में नई दरें लागू होंगी।
टोल टैक्स कम होना का फार्मूला
अब सरकार ने टोल टैक्स कम करने के लिए टोल गणना का फॉर्मूला बदल दिया है। टोल की गणना के लिए दो तरीके अपनाए जाते है, पहला उस संरचना की लंबाई को 10 गुना करना और दूसरा, हाईवे के पूरे हिस्से की लंबाई को 5 गुना करना। इन दोनों में से जो भी दूरी कम होगी, टोल उसी कम दूरी के हिसाब से वसूला जाएगा। उदाहरण के लिए, 40 किलोमीटर लंबे हाईवे सेक्शन पर पहले 400 किलोमीटर के बराबर टोल लगता था (10×40), जो अब घटकर केवल 200 किलोमीटर (5×40) के बराबर हो जाएगा। इस नए नियम से टोल टैक्स में सीधे 50% तक की कटौती हो रही है, जिससे आपकी यात्रा सस्ती हो जाएगी।
इन यात्रियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
इस नए टोल नियम का सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो ऐसे हाईवे से सफर करते है, जहाँ आधे से ज़्यादा हिस्सा (50% से अधिक) पुल, सुरंग या बड़े फ्लाईओवर से बना होता है। उदाहरण के लिए, दिल्ली-गुरुग्राम को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे पर, जहाँ पहले करीब 317 टोल लगता था, अब वह घटकर लगभग 153 हो सकता है, जिससे आपकी यात्रा लागत में भारी बचत होगी।