Wednesday, January 15

आरजी पीजी कालेज में हिंदी भाषा कौशल कार्यशाला का समापन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 दिसंबर (प्र)। आज रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के शिक्षा विभाग में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी के कुशल निर्देशन में 9 दिसंबर 2024 से चल रही हिंदी भाषा कौशल कार्यशाला का समापन हुआ । बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं के ईपीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं ने हिन्दी भाषा की व्याकरण, लेखन तथा उच्चारण से संबंधित बारीकियों का ज्ञान प्राप्त किया तथा अपनी प्रतिभागिता से भाषा कौशल का अभ्यास किया।

इस कार्यशाला के प्रथम दिन सर्वप्रथम विभागाध्यक्षा डॉ. अनुपमा सिंह ने भावी शिक्षिकाओं के लिए अपनी मातृभाषा सीखने के महत्व को बताया तथा इसका नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रोफ़ेसर दीपा त्यागी विभागअध्यक्ष हिंदी विभाग स्माइल नेशनल पी जी कॉलेज रही उन्होंने हिंदी भाषा की बारीकियों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। दूसरे दिन पुरातन छात्रा कुमारी प्रेरणा ने हिंदी व्याकरण की जानकारी दी ।

कार्यशाला के तीसरे दिन पुरातन छात्रा दीपाली अध्यापिका आदर्श विधा मंदिर गढ़ हापुड़ ने संधि सर्वनाम, विशेषण ,पत्र लेखन , विलोम शब्द आदि की जानकारी दी। अंतिम दिन छात्राओं ने स्वयं प्रतिभागिता करके प्रत्यय वाक्य उपसर्ग निबंध क्रिया विलोम शब्द पर्यायवाची, लिंग , संज्ञा विषय पर रोचक तरीके से जानकारी दी और अभ्यास कराया। कार्यशाला का आयोजन एवं संचालन बी.एड. विभाग से डॉ.शुभम त्यागी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे बी.एड. विभाग से डॉ सीमा गुप्ता डॉ सीमा अग्रवाल डॉ आरती शर्मा डॉ मीनाक्षी जैन डॉ शिवानी त्यागी सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। बी.एड. प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विशेष प्रस्तुति रही विशेषतः मुस्कान ,सादिका, निशा, महिमा, अमीषा, सलेहा, आयशा, निशा रानी, साक्षी चौधरी, नाफिया, आलिया, शिवानी आदि छात्राओं की विशेष प्रतिभागिता रही।

Share.

About Author

Leave A Reply