मेरठ 15 अक्टूबर (प्र)। यदि रेलवे लाइन पर विभिन्न स्थानों पर अंडरपास व ओवरब्रिज बना दिए जाएं तो जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। ऐसे ही ओवरब्रिज व अंडरपास की संभावनाओं को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने रेलवे एवं सेतु निगम के अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें एसई सतेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता (निर्माण) उप्पल कुमार, सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ऋत्विक श्रीवास्तव, तरुण योगेश सहायक अभियंता उपस्थित रहे ।
कृषि विश्वविद्यालय पर फ्लाईओवर, मोदीपुरम पावली फाटक पर अंडरपास एवं पावली स्टेशन के प्लेटफार्म सख्या तीन पर पहुंचने के लिए मोदी गेट से पहुंच मार्ग व फुटओवर ब्रिज का विस्तार, जौली बाईपास पर नार्थं रिंग रोड से जोड़ने के लिए पुराने फाटक पर ओवरब्रिज, जटौली ग्राम फाटक पर अंडरपास, कैंट रेलवे स्टेशन (पश्चिम दिशा) पर कंकरखेड़ा के लोगों की सहूलियत के लिए प्लेटफार्म संख्या एक पर डिस्टलरी फाटक से पाथवे व फुटओवर ब्रिज, डिस्टलरी फाटक पर फ्लाईओवर या अंडरपास, केसर गंज माल गोदाम स्टेशन मेट्रो रेल लिंक करने के लिए नया स्टेशन, मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी और यानी बागपत रोड की ओर जीना व बुकिंग खिड़की एवं पार्किंग व प्रतीक्षालय मलियाना फाटक तक पहुंच के लिए पाथवे, मोहकमपुर फाटक पर अंडरपास, दैनिक जागरण चौराहे से रजवाहा मार्ग पर बागपत रोड को जोड़ने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराने की आवश्यकता बताई गई। विधायक ने कहा यदि इन चिह्नित स्थानों पर अंडरपास या ओवरब्रिज बने तो शहर में जाम की समस्या कम हो सकती है।
यहां बनेंगे अंडरपास, मिली औपचारिक स्वीकृति
विधायक ने बताया कि रोहटा रोड व कंकरखेड़ा के बीच फाटक संख्या 27 (गोवंश अनुसंधान फाटक), फाटक संख्या 28 (रेस- कोर्स फाटक) एवं फाटक संख्या 29 (कासमपुर फाटक ) पर अंडरपास निर्माण के लिए विभाग द्वारा औपचारिक स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही टेंडर जारी होगा।
