मेरठ 15 अक्टूबर (प्र)। भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में लूट पीड़ित ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र उर्फ बबलू ने पुलिस पर प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन परिजनों ने ट्रांसपोर्टर को उपचार के लिए गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाले लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद शांत किया। परिजन ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पीड़ित परिजन डीआईजी और एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं देर रात एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।
अधिकारियों ने परिजन को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। देर रात को एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्थाल मुबारिकपुर मार्ग स्थित नलकूप के पास सोमवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने कार को रोककर ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र उर्फ बबलू के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आरोप है कि पीड़ित के साथ हुई घटना के बजाय पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुष्पेंद्र के चचेरे भाई सतवीर ने आरोप लगाया कि 20 हजार की लूट के बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र का मेडिकल कराया और विरोध करने पर पीड़ित को शराबी बताते हुए मारपीट की पुष्पेंद्र से मोबाइल और कार भी पुलिसकर्मियों ने छीन ली और फिर पुष्पेंद्र उर्फ बबलू को छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की प्रताड़ना उनके चचेरे भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
घटना से पहले की कॉल तो परिजन हुए सचेत
पुष्पेंद्र ने मंगलवार को जेई गांव के पास जहरीला पदार्थ खाकर पुलिसकर्मियों की अभद्रता और मारपीट से आहत हुए ट्रांसपोर्टर जान देने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले उसने अपने चचेरे भाई राजेंद्र को घटना की सूचना दी। साथ ही बताया कि उसका किस-किस व्यक्ति से लेन देन है। चूंकि अब उसकी कभी भी मौत हो सकती है। सूचना पर तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और बाइक पर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
आत्महत्या की सूचना पर थाना प्रभारी से हुई परिजन की नोकझोंक
पुष्पेंद्र के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर भावनपुर प्रभारी योगेंद्र कुमार गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। वहां पर उनकी परिजनों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। हंगामे की सूचना पर गंगानगर, इंचौली, मेडिकल, नौचंदी थानों की पुलिस को भेजा गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी, सीओ सदर देहात शिव प्रताप मौके पर पहुंचे।
हिरासत में लिया युवक, पिता ने वीडियो वायरल की
पुष्पेंद्र के साथ मारपीट और अपमानित करने के बाद पुलिस ने आनन फानन स्थाल गांव निवासी युवक को हिरासत में लिया है। इसके बाद उसके युवक के पिता ने वीडियो वायरल करते हुए कहा किशाम चार बजे उनके बेटे को पुलिस उठाकर ले गई है। मुझे शक है कि पुलिस मेरे बेटे का एन्काउंटर न कर सकती है। वह किसी भी अपराध में शामिल नहीं है।
मुकदमा दर्ज न करना पड़े, इसलिए पुलिस होती है हावी
ट्रांसपोर्टर के चचेरे भाई सत्यवीर ने कहा कि यदि पुष्पेंद्र के साथ हुई घटना की बात सही से सुन लेते, भले ही बाद में जांच करके उचित कार्रवाई करते तो भी यह घटना न होती मगर पुलिस ने पीड़ित को ही दोषी साबित करना शुरू कर दिया।
डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इस प्रकरण की जांच एसएसपी से कराई तो पाया कि पीड़ित से दुर्वव्यवहार करने और कार्य में लापरवाही पाई गई। इन्हीं आरोप में थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है।
