मेरठ 09 जून (प्र)। शहर के प्रमुख एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के अगर समय पर चुनाव होते है तो नजदीक आती जा रही तारीख को ध्यान में रखते हुए इसका पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य बनने के इच्छुक सदस्यों की गतिविधि और सक्रियता बढ़ गई है। जिसके चलते शादी हो या जन्मदिन समारोह अथवा कोई और कार्यक्रम जहां क्लब के चार सदस्य जुड़े नहीं इस बार कौन कौन आ रहा है आ रहा है तो चुनाव लड़ेगा या नहीं। वर्तमान टीम ने क्या किया इससे पहले क्या हुआ और हम क्या करेंगे पर विस्तार से चर्चा शुरू हो जाती है। इसी क्रम में बीते दिनों प्रदेश की राजधानी में आयोजित एक समारोह में पिछले चुनाव में भी पूरे जोश खरोश से निर्वाचन की तारीख तक डटे रहे लेकिन बाद में इरादा छोड़ दिया परिणाम स्वरूप सर्वसम्मति से कुछ वरिष्ठ सदस्यों संजीव रस्तोगी अमित सगल राकेश जैन गौरव अग्रवाल आदि के प्रयासों से कमेटी बन गई निर्वाचन हुआ ही नहीं। लेकिन इस बार चुनाव लड़ने की इच्छा जारी करने वाले ग्रुप के मुखिया के रूप में स्थापित संजय अग्रवाल द अध्ययन और बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि हारे या जीते इससे कोई फर्क नहीं पड़ता चुनाव में उतरेंगे और खेल भावना से लड़ेंगे। बताते है कि अगर यह ग्रुप चुनाव में उतरता है अभी तक जो चर्चा है उसके अनुसार उपाध्यक्ष पद पर धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष तथा संजय अग्रवाल द अध्ययन सचिव और राहुल दास (दास मोटर्स आबूलेन) कोषाध्यक्ष के पद पर अगर कोई विशेष बदलाव नहीं होता है तो लड़ेंगे।
चुनाव परिणाम तो मतदान के बाद ही आयेंगे लेकिन कुछ सदस्यों का कहना है कि अगर गौरव अग्रवाल और अमित संगल चुनाव मैदान में खुद न उतरकर किसी ओर को लड़ाते है तो संजय अग्रवाल जेपी अग्रवाल और राहुल दास का ग्रुप चुनाव में भारी पड़ेगा। क्योंकि इनके रिश्तेदार दोस्त और बिरादरी के लोग इन्हें एक छत्र इक्ट्ठा होकर वोट डालकर चुनाव जीता सकते है। लेकिन अगर गौरव अग्रवाल व अमित संगल लड़े तो चुनाव परिणाम कुछ भी लेकिन चुनावी रण में टक्कर कांटे की होगी।
एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव में गौरव अग्रवाल और अमित सगल लड़ते है तो राहुल दास जेपी और संजय अग्रवाल ग्रुप से होगी कांटे की टक्कर
Share.