दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 09 जून (विशेष संवाददाता) भारतीय पुरूषों की ओलंपिक चौम्पियन शिप में पहुंचने के लिए आज अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर एम्स टलवीन में हो रही प्रतियोगिता के परिणाम क्या होते है वो अलग बात है लेकिन हॉकी ग्रुप ध्यानचंद एक खेल और इन क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों और खेल को देखे तो यह कहा जा सकता है कि अगर महिला हो या पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों को मौका और सुविधा मिले तो वो हॉकी के क्षेत्र में भारत का गौरव पुनः बढ़ाने के साथ साथ हॉकी ग्रुप ध्यानचंद जी का सम्मान भी बढ़ा सकती है।
इस क्षेत्र में पैसे से ज्वैलर्स मन से समाजसेवक और शिक्षा के क्षेत्र को सर्मपिता सुरेश चंद गोयल द्वारा अपनी पौती वाणी गोयल की याद में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे वेस्ट एण्ड रोड़ स्थित सनातन धर्म इन्टर कालेज में 7,8 और 9 जून को हुई हॉकी प्रतियोगिता में मैंच किसने जीता और कौन हारा वो अलग बात है लेकिन कालेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गोयल से मिले प्रोत्साहन और हॉकी खिलाड़ी जोगेन्दर सिंह के प्रयासों से यहां खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा और शानदार प्रर्दशन किया। बताते है कि शुभारंभ और समापन में प्रमुख जनप्रतिनिधियों सहित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध स्थल काली पलटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश सिंघल आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल व अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति से मिले प्रोत्साहन से खिलाड़ियों के द्वारा किये गये प्रर्दशन को देखकर यह आशा जगी है कि मिले प्रोत्साहन से यह प्रतियोगिता प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में सफल रहेगी। और इस आयोजन से प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षा संस्थान भी हॉकी और फुटबॉल की प्रतियोगिताऐं कराकर देश के इन प्रमुख खेलों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
अपनों की याद में सुरेश गोयल द्वारा शुरू किये गये इस प्रयास के लिए सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई जाने माने पत्रकार डा0 संजय गुप्ता एडवोकेट भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा अन्नपूर्णा चौरिटेबिल ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजभूषण गुप्ता आदि द्वारा सुरेश चंद गोयल तथा उनके सहयोगियों की प्रशंसा और सराहना की गई है। आयोजन में कालेज के प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना उप प्रधानाचार्य अरूण कुमार गर्ग जिला हॉकी सचिव प्रदीप चिन्यौटी अंर्तराष्ट्रीय रेफरी रजनीश कौशल हरेन्दर प्रदीप चौधरी प्रभा ठाकुर तरूणा वाणी की माता जी पारूण गोयल धीरेन्द्र सिंघल कृष्णा गोयल आदि प्रतियोगिता के दौरान विशेष रूप से नजर आये।