Saturday, December 21

अनुचर और किराएदार का सत्यापन नहीं कराया तो मकान स्वामी पर होगा मुकदमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ 21 नवंबर (प्र)। किराएदार और अनुचर का सत्यापन नहीं कराने पर मकान स्वामी को भी मुकदमे में आरोपित बनाया जाएगा। पुलिस ने इसकी शुरूआत कर दी है। भावनपुर में पशु चोरी और सदर बाजार में बिल्डर के घर चोरी करने वाले बदमाशों को किराए पर रखने वाले मकान स्वामी भी आरोपित बना दिए गए। एसएसपी ने जनपद में किराएदार और अनुचर के सत्यापन को अभियान चला दिया। एक से 19 नवंबर तक पुलिस की तरफ से 3399 किराएदारों का सत्यापन कराया जा चुका है। प्रथम स्थान पर लिसाड़ीगेट थाना रहा है, यहां पर 348 और अंतिम नंबर पर रोहटा थाना रहा है, यहां पर सिर्फ एक किराएदार का सत्यापन हुआ है। पुलिस ने अनुचर और किराएदारों के सत्यापन को लेकर आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। पुलिस वेरीफिकेशन के बिना आरडब्ल्यूए की कालोनियों में अनुचर और किराएदार रखने पर कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में छह से ज्यादा लोग बिना रजिस्टेशन कराए सर्विस चला रहे हैं, जो अनुचर और किराएदार मुहैया कराते है। आउटर की सभी कालोनियों के बाहर प्रापर्टी डीलरों की बड़ी तादाद हैं, जो किराएदार और अनुचर मुहैया करा रहे है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए की कालोनियों के अध्यक्ष से बातचीत करनी होगी। उन्हें हिदायत दी जाए कि कालोनी में बिना पुलिस वेरीफिकेशन के अनुचर और किराएदार को नहीं रखा जाए। पहले से रखे हुए कर्मचारियों का भी पुलिस सत्यापन कराया जाए। कालोनियों के बाहर बैठकर किराएदार और अनुचर मुहैया कराने वाले प्रापर्टी डीलरों की सूची तैयार की जाए। ताकि उन पर भी कार्रवाई की जा सकें। यानि बंद गेट कालोनियों में अब अनुचर और किराएदार रखने के लिए पुलिस सभी दस्तावेज हमें डाक द्वारा हस्ताक्षर के वेरीफिकेशन जरूरी है।
यह है रजिस्टेशन प्रक्रिया: एजेंसी नाम और स्थान अंकित करें। आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और उन सभी की जन्मतिथि, यह सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपके संगठन पंजीकरण के लिए एक प्रस्ताव तैयार करेंगे और सभी कागजात, संकल्प रजिस्टर, आपके सदस्यों के हस्ताक्षर के लिए आपके पते पर कुरियर से भेजे जाएंगे। प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद सभी दस्तावेज हमें डाक द्वारा हस्ताक्षर के साथ टिक वाली जगह पर भेजे जाने चाहिए। आपके प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होने पर हम सभी दस्तावेजों को स्कैन करेंगे, आनलाइन आवेदन जमा करने के साथ आनलाइन शुल्क का भुगतान करेंगे। तब एजेंसी का रजिस्टेशन हो जाएगा।

आरडब्ल्यूए की कालोनियों में कराए जाएंगे यह कार्य
आरडब्ल्यूए की सभी कालोनियों की सूची तैयार कर अध्यक्षों के मोबाइल नंबर थाने के रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे है।
आरडब्ल्यूए सभी कालोनी में सीसीटीवी अनिवार्य किए जाए। कालोनी के सभी गेट बंद कर एक ही गेट से आना और जाने की व्यवस्था हो।
कालोनी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्योरा गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड के रजिस्टर में करना होगा। मानक के अनुसार सुरक्षा गार्ड होने चाहिए।
कालोनी से सामान बेचने और खरीदने वाले तथा बाहरी काम करने वालों का पूरा सत्यापन कराने के बाद ही प्रवेश दिया जाए।

एक से 19 नवंबर तक यहां कराया गया किराएदारों का सत्यापन
ब्रह्मपुरी सर्किल 441, कैट सर्किल 260, सिविल लाइंस 242, कोतवाली सर्किल – 789, दौराला सर्किल 796, सरघना सर्किल 213, मवाना सर्किल 140 किठौर सर्किल 168, सदर देहात 350

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि सदी की दस्तक के साथ किराएदार और अनुचर का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। एक से 19 नवंबर तक 3399 किराएदार का सत्यापन हो चुका है। अपराधिक घटनाएं करने वाले अनुचर को रखने वाले परिवार और किराए पर रखने वाले मकान स्वामी पर भी मुकदमा दर्ज होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply