Sunday, February 2

शिवधाम और तीर्थ कुंज कॉलोनीवासियों ने मुख्य रास्ते के मेन गेट पर जड़ा ताला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 नवंबर (प्र)। शिवधाम और तीर्थ कुंज कॉलोनी का बीते मंगलवार को नंगलाताशी के ग्रामीणों ने दीवार कर कॉलोनी का मुख्य रास्ता रोक दिया था। बुधवार को कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी के मुख्य रास्ते के मेन गेट पर ताला लगाकर बंद कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कालोनीवासियों को शांत कराने का प्रयास किया।
कंकरखेड़ा के नंगलाताशी डिवाइडर रोड स्थित शिवधाम और तीर्थ कुंज कॉलोनीवासी बुधवार को इकट्ठा होकर हरेंद्र के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में तीर्थ कुंज व शिवधाम कॉलोनी की महिला और पुरुष डीएम दीपक मीणा से मिले थे।

कॉलोनी की महिलाओं ने डीएम को पूरे मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद दोपहर में दोनों कालोनी के लोग देर शाम इकट्ठा होकर हंगामा करते हुए कालोनी के मेन गेट पर पहुंचे। जहां दूसरे पक्ष के डीलर भी मौजूद थे। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। हंगाम की सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ कालोनी के मेन गेट पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर दोनों कॉलोनी के लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस ने दोनों कॉलोनी के महिलाएं और पुरुषों को समझना का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी कॉलोनीवासी नहीं माने और कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बने गेट पर ताला लगाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर कॉलोनीवासी और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर तीखी नोकझों व धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन उसके बाद भी कॉलोनीवासी नहीं माने और उन्होंने मुख्य गेट पर अपना ताला लगा दिया। उसके बाद कॉलोनीवासी मेन गेट के पास पहुंचे और उन्होंने जेसीबी से गड्ढे कर दिए।

वहीं, कॉलोनीवासियों का कहना है कि नंगलाताशी निवासी डीलर कॉलोनी के रास्ते पर दीवार खड़ी कर सकते हैं तो हम भी कॉलोनी के मेन गेट पर ताला जड़ सकते हैं। उधर, प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना कि किसानों ने अपनी जमीन बताकर उस पर दीवार खड़ी कर दी है। कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी के गेट पर ताला लगा दिया है और गहरे गड्ढे कर दिए हैं। अगर दोनों पक्ष लड़ाई झगड़ा करेंगे तो दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply