Tuesday, September 17

गंगा कॉलोनी में अवैध निर्माण, मेडा से नहीं कराया नक्शा भी पास

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 18 अक्टूबर (प्र)। बागपत रोड बाइपास स्थित सीमेंट गोदाम एवं गंगा कॉलोनी में मेडा की टीम ने एक माह पूर्व दो जगहों पर चल रहे निर्माण को अवैध निर्माण होना बताते हुए तत्काल रोक लगा दी थी। जिसमें टीम ने दोनों ही निर्माणों को लेकर चेतावनी दी थी कि जब तक मेडा से नक्शा पास नहीं कराया जाता, तब तक निर्माण नहीं किया जा सकता।

इसी बीच निर्माण करने वालों ने दो बार निर्माण का प्रयास किया तो टीम मौके पर पहुंची और वहां पर निर्माण करने वालों को दौड़ा दिया और निर्माण को बंद कराकर वापस लौट गई। इस दौरान मेडा के कर्मचारी निर्माण स्थल पर आए दिन निगरानी करते रहे ताकि अवैध निर्माण शुरू न हो सके, लेकिन दो दिन पूर्व मेडा से सेटिंग होते ही दोनों जगहों पर फिर से अवैध निर्माण जारी हो गए। फिलहाल मेडा की सेटिंग के बाद जो यह निर्माण कार्य फिर से शुरू हुए वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply