Wednesday, October 15

‘ऑपरेशन प्रहार’ में मेरठ रेंज में 466 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अगस्त (प्र)। डीआईजी के आदेश पर मेरठ रेंज में नए साल पर प्रारंभ किए गए ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत 15 जुलाई तक 466 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। साथ ही, 470 को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 1001 बदमाशों पर गुंडा एक्ट लगाया गया।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत परिक्षेत्र के जनपदों में 126 मुकदमें दर्ज कर 470 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इनमें जनपद मेरठ में 37 मुकदमों में 134 अपराधी, बुलंदशहर में 60 मुकदमों में 248 अपराधी, बागपत में 15 मुकदमों में 45 अपराधी तथा जनपद हापुड़ में 14 मुकदमों में 43 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा परिक्षेत्र के जनपदों में गैंगस्टर में 47 प्रकरणों में 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 66 करोड़ मूल्य की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। जबकि गुंडा अधिनियम के अंतर्गत परिक्षेत्र के जनपदों में 1001 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर 198 अपराधियों को जिला बदर कराया गया है। जिसमें 10 अपराधियों को जिला बदर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डीआईजी के अनुसार, जनपद मेरठ में 325 गुंडा, 122 जिला बदर, बुलंदशहर में 373 गुंडा व 28 जिला बदर, बागपत में 207 गुंडा व 28 जिला बदर एवं जनपद हापुड़ में 96 गुंडा व 20 जिला बदर किए गए हैं।

रेंज में 182 अपराधियों पर इनाम घोषित
डीआईजी के अनुसार, मेरठ रेंज में 182 अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया गया है। इनमें जनपद मेरठ में 98. बुलंदशहर में 30, बागपत में 42 व हापुड़ जनपद में 12 अपराधियों पर विभिन्न स्तर से पुरस्कार घोषित किया गया है। सबसे अधिका 98 अपराधी मेरठ जनपद के हैं जिन पर पुरस्कार घोषित किया गया है।

133 गोतस्करों पर कार्रवाई
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ रेंज में गोवध अधिनियम के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपदों में 32 मुकदमें दर्ज कर 133 गो तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें जनपद मेरठ के 17 मकदमों में 80 अभियुक्त, बुलंदशहर के एक मुकदमे में 05 अभियुक्त, बागपत के 04 मुकदमें में 14 अभियुक्त एवं हापुड़ जनपद के 10 मुकदमों में 34 अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।

संगठित गिरोह पर कहर बनकर टूटें: डीआईजी
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अधीनस्थों को मेरठ परिक्षेत्र में अपराधों पर अंकुश के लिए निर्देश देते हुए कहा कि निरोधात्मक काईवाई बढ़ाई जाए। निरोधात्मक कार्रवाई न होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। और अपराध में वृद्धि होती है इसलिए अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करें एवं अभ्यस्त अपराधियों व संगठित गिरोह पर कहर बनकर टूटे।

Share.

About Author

Leave A Reply