Saturday, December 21

शास्त्रीनगर में हैंडलूम कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जून (प्र)। शहर का पॉश इलाका शास्त्रीनगर एफ ब्लॉक शाम चार बजे दो बदमाश हैंडलूम कारोबारी के घर की घंटी बजाते हैं। खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के बहाने घर में घुस जाते हैं और हैंडलूम कारोबारी के गले पर चाकू रखकर उनकी पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर दो लाख रुपये लूट लेते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों को 1 कमरे में बंद कर इत्मीनान से फरार हो जाते हैं। ढाई घंटे तक तीनों कमरे में चीखते- चिल्लाते रहे, शाम को साढ़े छह बजे  पड़ोसी ने आवाज सुनी तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष द विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

शास्त्रीनगर के एफ-44 चंद्र मोहन गोयल (85) रहते हैं। वह भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा के ताऊ हैं। कश्मीर में हैंडलूम का कारोबार करते थे। खंदक में भी कपड़े का बड़ा कारोबार रहा है। दो बेटे शलभ और सचिन अमेरिका में रहते हैं। बेटी शिप्रा की मेरठ में ही शादी हुई है। घर में चंद्र मोहन गोयल पत्नी सुषमा गोयल (80) और नौकरानी राजवती (50) के साथ रहते हैं।

बृहस्पतिवार शाम को चार बजकर सात मिनट पर दो बदमाश पहुंचे। घंटी बजाकर दरवाजा खुलवाया। एक बदमाश ने हेलमेट लगा रहा था, दूसरे ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। चंद्र मोहन गोयल ने गेट खोला तो बदमाशों ने कहा कि हम सरकारी विभाग से हैं। सरकार की तरफ से जो बेटियों को लेकर योजनाएं चल रही हैं, उसकी जानकारी देने आए हैं। अंदर घुसकर चंद्र मोहन गोयल को धक्का देकर गिरा दिया। चाकू गले पर रख दिया।

चंद्र मोहन गोयल ने हाथ जोड़कर कहा कि जो लेना है ले जाओ, मारना मत इसके बाद बदमाशों ने चंद्र मोहन गोयल की पत्नी सुषमा और नौकरानी को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। चंद्र मोहन गोयल ने उनको अलमारी की चाभी दे दी। बदमाशों ने अलमारी में रखे दो लाख रुपये लूट लिए।बदमाश तीनों को कमरे में बंद करके फरार हो गए। मोबाइल ड्राइंग रूम में फेंक दिए। बदमाशों के जाने के ढाई घंटे तक तीनों लोग चिल्लाते रहे, लेकिन किसी को आवाज नहीं आई। साढ़े छह बजे पड़ोसियों ने आवाज सुनी तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

बाइक से आए दोनों बदमाश
पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दोनों बदमाश नजर आ रहे हैं। सेंट्रल मार्केट की तरफ फरार हो गए। बदमाश घर में करीब 25 मिनट तक रहे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। फोरेंसिक टीम सुबूत जुटा रही है।

हैदराबाद गए भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने घटना को लेकर एडीजी डीके ठाकुर और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से बात कर शीघ्र घटना का खुलासा करने की मांग की। स्थानीय पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी मौके पर पहुंच गए।

Share.

About Author

Leave A Reply