मेरठ, 28 मार्च (विशेष संवाददाता) दो अप्रैल को सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के होने वाले होली मिलन की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज दिन में दो बजे से कचहरी स्थित कमरा नंबर एक में पीएम शर्मा पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार एसो. की अध्यक्षता एवं शक्तिराज के संचालन में हुई मीटिंग में सर्वसम्मिति से निर्णय हुआ कि सम्मेलन गरिमा और सम्मानपूर्वक तरीके से आयोजित किया जाए और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।
चौधरी यशपाल सिंह के इस सुझाव को सभी ने सराहा कि जल्द ही एसएमए की महिला इकाई और युवा विंग गठित कर उन्हें शपथ दिलाई जाए और सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई द्वारा दिए गए सुझाव कि 15 मई को एसएमए का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाए।
आज की सभा में हर्षवर्द्धन बिटटन एडवोकेट योगेंद्र शर्मा अजय रस्तौगी एडवोकेट, नवीन गोयल, संग्राम सिंह एडवोकेट अन्नपूर्णा ट्रस्ट के महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता, रवि कुमार बिश्नोई, डॉ. गलेंद्र शर्मा आदि ने भाग लिया।