मेरठ, ३१ अक्टूबर (प्र)। नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मेरठ में आज मॉडल टीकाकरण केन्द्र एवं कोल्ड चेन पाइन्ट का उद्घाटन डॉ0 हिमानी अग्रवाल, सदस्य राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 सरकार, लखनऊ एवं संस्थान की सी.ई.ओ., तथा डॉ0 अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन के पश्चात् एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नई दिल्ली एवं लखनऊ से आये हुए अधिकारी द्वारा संस्थान की काफी प्रशन्सा की गयी और यह भी कहा कि यह जन-मानस के स्वास्थ के लिए एक अच्छी पहल है।
संस्थान के महानिदेशक डॉ0 अश्वनी शर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का विशेषतरू प्रधानमन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, की सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे शामिल है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए मॉडल इम्युनाईजेशन सेन्टर एवं कोन्ड चेन पाइन्ट स्वास्थ्य विभागध्यू0एन0डी0पी0 एवं जे0एस0आई0 मेरठ के तकनीकी सहयोग एवं प्रयास से नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मेरठ में स्वयं के बजट से पूरे भारत के अंदर प्रथम मॉडल टीकाकरण सेन्टर बनवाया।
नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मेरठ हमेशा से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अपना सहयोग देता आ रहा है। जिसमें समस्त यू0आई0पी0 के अन्तर्गत आने वाली समस्त वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेंगी जिसमें 0 से 16 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा तथा उसकी रिपोर्ट सरकार द्वारा चलाए जा रहे यू विन ऐप पर करायी जायेगी जिससे लाभार्थी ऑनलाइन अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र कभी भी डाउन्लोड कर सकता है।
मॉडल टीकाकरण केन्द के बन जाने से आस-पास के क्षेत्र के समस्त गर्भवती महिला एवं बच्चों को टीकाकरण की सुविधा मुफ्त दी जायेगी। जिससे जनपद की नियमित टीकाकरण कायक्रम की प्रगति में वृद्धि होगी।
इस कार्यक्रम में संस्थान की सहायक प्रबंध निदेशक एवं रेडियोडाग्नोसिस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 शिवानी अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 शैलेश कुमार गोयल, चिकित्सा अधिक्षक डॉ0 अमिता गर्ग,, बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ0 दया चन्द, स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विभागध्यक्ष डॉ0 स्मिता शर्मा, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 भावना पन्त, डॉ0 अतुल कुमार, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मेरठ डॉ0 दृष्टि, डाक्यूमेन्टेशन अधिकारी (जे0एस0आई0), नई दिल्ली, डॉ0 रितेश कुमार, प्रोग्राम विशेषज्ञ (जे0एस0आई0), लखनऊ, श्री अल्ताफ अली, प्रोग्राम आफिसर (जे0एस0आई0), मेरठ श्री मोहसीन, जिला समन्वयक (जे0एस0आई0), मेरठ, यू0एन0डी0पी0 से अरशद बेग, सलीम खान, तब्बसुम, सी0एम0ओ0 आफिस से बब्बन शुक्ला, राम नारायण, डॉ0 अंकुर त्यागी, नोडल संचारी, श्री मनीष, डी0पी0एम0, संस्थान से इस कार्यक्रम के समन्वयक श्री सचिन शर्मा, अन्य विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एम0ओ0 ऑफिस से अल्ताफ अली, प्रोग्राम आफिसर (जे0एस0आई0), मेरठ मोहसीन, जिला समन्वयक (जे0एस0आई0), मेरठ एवं संस्थान से कार्यक्रम के समन्वयक श्री सचिन शर्मा का विशेष रूप से योगदान रहा।
 


 

