मेरठ, 13 दिसंबर (प्र)। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्रीमुख से दिल्ली रोड़ स्थित शताब्दी नगर के अध्ययन स्कूल के पास 15 दिसंबर से शिव महापुराण की कथा सुनाई जाएगी। कथा का आयोजन श्री केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज गढ़ रोड स्थित होटल राजहंस में समिति के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता कर कथा की जानकारी दी।
संदीप गोयल ने कहा कि कि शिव महापुराण की कथा लगभग 10 दिन चलने की उम्मीद है। संभावना है कि प्रतिदिन एक लाख लोग कथा सुनने के लिए आ सकते हैं। शहर की धर्म प्रेमी जनता भी इस कथा को लेकर अब बेहद खुश नजर आ रही है। कथा की शुरुआत से पहले अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा सबसे पहले बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। चीफ वार्डन मुख्य यजमान संदीप गोयल ने कहा कि कथा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व अन्य इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्था संभालने के लिए समिति की तरफ से 400 से 500 वॉलिंटियर कथा स्थल पर मौजूद रहेंगे जबकि इसके अलावा सामाजिक संगठन के सदस्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक भी इस कथा में सेवा भाव के चलते अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि, कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कार्यक्रम में दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी आने वाली 17 दिसंबर को कथा में शामिल होंगे। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी आने का न्यौता दिया गया है। उन्होंने कहा कि, दोपहर एक बजे से चार बजे तक चलने वाली कथा में सुरक्षा के सभी इंतजाम रहेंगे। जबकि, प्राथमिक उपचार की दृष्टी से स्वास्थ्य विभाग और एक निजी अस्पताल की तरह से भी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाती रहेगी।
इस दौरान संरक्षक बिल्डर जेपी अग्रवाल, शिक्षाविद डॉ. रामकुमार गुप्ता, पार्षद व व्यापारी नेता संदीप रेवड़ी, व्यापारी अमन अग्रवाल, पूर्व पार्षद अनिल जैन, व्यापारी नेता अंकित नेता व नीरज मित्तल, ऋषि अग्रवालआदि विशेष रूप से मौजूद रहे।