Thursday, July 31

ओपी शर्मा की उपलब्धियों को सुरक्षित रखना जिम्मेदारीः हेम सिंह

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 17 जनवरी (प्र)। एनएस इंटर कॉलेज में गत दिवस उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट) ने स्व. ओम प्रकाश शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर जिला सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान पूर्व एमएलसी और शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर ने ओपी शर्मा की उपलब्धियों को सुरक्षित रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया। सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथियों और आयोजन समिति ने स्व. ओपी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके किया।

इस दौरान पूर्व एमएलसी एवं संरक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, हेमसिंह पुंडीर पूर्व एमएलसी एवं संरक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि स्व. ओम प्रकाश शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके द्वारा प्राप्त कराई गई उपलब्धियां को सुरक्षित रखें। ध्रुव त्रिपाठी एमएलसी नेता शिक्षक दल ने कहा कि शर्मा द्वारा प्राप्त उपलब्धियां को सरकार एक-एक कर छीन रही है। सुरेश त्रिपाठी पूर्व एमएलसी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार को हमने अपना जो मांग पत्र दिया है, यदि उन सभी पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

इस दौरान नरेंद्र वर्मा प्रदेश महामंत्री ने संगठन की शपथ दिलाई। इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता गजेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं मंच संचालन डा. राजेश शर्मा जिला मंत्री और डा. सत्प्रकाश शर्मा मंडलीय मंत्री ने किया। इस सम्मेलन में जगबीर किशोर, सुभाष चंद्र शर्मा, प्रमोद मिश्रा, शिवकुमार यादव, महेश चंद शर्मा, इंद्रासन सिंह, नरेंद्र वर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, सुशील सिंह, प्रधानाचार्य डीएन इंटर कॉलेज, आभा शर्मा प्रधानाचार्या एनएएस इंटर कॉलेज, राजेंद्र शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, जिला मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ सहित पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए।

Share.

About Author

Leave A Reply