Wednesday, January 15

ऑल इंड़िया मीडिया एसोसिएशन की पत्रकारिता विचार गोष्ठी, अखबार के साथ शुरू होती है सुबह, एडीजी बोले- समाचार पत्र पढ़ने से होती है संतुष्टि, वक्ताओं ने कहा मीडिया का हो साकारात्मक उपयोग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 जून (प्र)। सोशल मीडिया जन संचार का सशख्त माध्यम है। अधिकतर समाचार प्रिंट मीडिया से पहले सोशल मीडिया इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया पर प्रसारित हो जाते है लेकिन संतुष्टि समाचार पत्र पढ़कर ही हो पाती है। उक्त शब्द अपने सारगर्भित संबोधन में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री डीके ठाकुर द्वारा बीती 8 जून को चौधरी चरण सिंह विवि के सभागार में ऑल इंड़िया मीडिया एसोसिएशन एवं तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल द्वारा आयोजित गोष्ठी में कहे गये।

शाम लगभग 6 बजे श्री डीके ठाकुर उप्र के सूचना आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह आईमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा प्रोफेसर प्रशांत कुमार कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। आईमा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मनमोहन भल्ला एवं चरण सिंह स्वामी के सफल संचालन में आयोजित गोष्ठी में उप्र के सूचना आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह ने मीडिया समूह के संपादकों के कार्यो को सराहा तथा खुद के बतौर पत्रकार किये गये कार्यों के अनुभव पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पेन्द्र शर्मा रवि प्रकाश तिवारी फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा यशपाल सिंह समूह संपादक जनवाणी डा0 रवीन्द्र राणा राजेश शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वरिष्ठ संपादक आईमा के संपादक श्री महेश शर्मा ने संगठन और उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। इस मौके पर श्री अश्वनी कौशिक राजीव शर्मा एडवोकेट देवेन्द्र सिंघल अंकित शर्मा प्रशांत कौशिक इन्द्र मोहन आहुजा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच पर महेन्द्र अग्रवाल अरूण जिंदल वरिष्ठ एडवोकेट रामकुमार शर्मा आदि आसीन रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply