मेरठ, 10 जून (वि) गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपनी जगह बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था हिन्दी साहित्य भारती की मेरठ इकाई की कार्यकारिणी बैठक व प्रथम गोष्ठी का शुभारंभ हुआ । यह कार्यक्रम संस्था की केंद्रीय कार्यकारिणी में कार्यरत केंद्रीय आयाम संयोजिका श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी के आवास पर संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मां वीणा पाणी को पुष्पमाल पहनाकर दीप प्रज्वलन किया गया । इसके उपरांत सभी आगंतुकों को पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में मेरठ इकाई की नव कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें मेरठ ज्योतिषी संघ की अध्यक्षा आशा त्यागी को संस्था की अध्यक्ष नियुक्त किया गया व कवयित्री सुषमा सवेरा को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया साथ ही मार्गदर्शक मंडल में वरिष्ठ ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ राम गोपाल भारतीय व शिक्षाविद समाजसेवी श्रीमती रीता शर्मा को नियुक्त किया गया । हिन्दी साहित्य भारती की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी से जिले के प्रख्यात देश विदेश के मंचों पर काव्यपाठ करने वाले साहित्यकार मनोज कुमार मनोज भी इस कार्यक्रम में पधारे जिनकी ओजस्वी सरस्वती वंदना से गोष्ठी का आगाज हुआ इसके उपरांत सभी रचनाकारों ने अपनी अपनी भावपूर्ण रचनाओं से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति समाजसेविका व राजकीय शिक्षक संघ की अध्यक्ष रही सुषमा त्यागी, प्रवक्ता पद पर आसीन डॉ शोभा रतूड़ी, अध्यापिका सपना त्रिपाठी, व कवयित्री शालिनी की रहीं । सभी ने संस्था के उद्देश्य और कार्यप्रणाली जानकर संस्था में सदस्यता ली। यह संस्था संस्कृति सनातन राष्ट्र और साहित्य को साथ लेते हुए सभी प्रकार की परिचर्चा आयोजित करने के उद्देश्य से मेरठ में अपना विस्तार करेगी जिसमें कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जायेगा।सभी सदस्यों द्वारा सकल साहित्य और समाज को जागृत करने हेतु समर्पित होते हुए कार्य करने का संकल्प लिया गया।