Sunday, September 15

हेड कांस्टेबल पर मकान मालिक ने किया जानलेवा हमला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। थाना टीपीनगर क्षेत्र में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के साथ मकान मालिक द्वारा जानलेवा हमले का एक मामला प्रकाश में आया है। हेड कांस्टेबल का मकान मालिक से एक लाख रुपए को लेकर विवाद चल रहा है। दबंग मकान मालिक के हमले में हेड कांस्टेबल के सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी। शिकायत के बाद भी हेड कांस्टेबल को अपनी ही पुलिस से न्याय नहीं मिला। एसएसपी से कर दबंग मकान मालिक और उसके अन्य साथियों पर कार्यवाही की मांग की है।

बुधवार को अपने परिवार के साथ पहुंचकर हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत करने पहुंचे पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल बृज मोहन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बागपत रोड स्थित बेस्ट स्टैंड कॉलोनी में मौजूद जितेंद्र चौहान के मकान में किराए पर रहता है। उसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में चल रहा है।बताया कि मकान मालिक जितेंद्र चौहान खडौली बाईपास के निकट पब्लिक स्कूल में टीचर की नौकरी करता है। मकान मालिक जितेंद्र चौहान ने करीब 1 साल पहले उस से एक लाख रुपए उधार लिए थे। जब उसने मकान मालिक से अपने रुपए मांगे तो मकान मालिक ने अपने बेटे और 10 से 15 अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पर लाठी डंडों से लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

आरोपियों के हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत अपने ही विभाग की पुलिस से की। लेकिन टीपी हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत अपने ही विभाग की पुलिस से की।
हेड कांस्टेबल का आरोप है कि टीपी नगर थाना पुलिस में उससे तहरीर तो ले ली। लेकिन दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की। एसएसपी ने थाना टीपी नगर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए ।

Share.

About Author

Leave A Reply