Wednesday, December 25

अर्द्ध रात्रि में जन्मे प्रभु यीशु, हर तरफ गूंजे कैरल, रोशनी से जगमगाए शहर के सभी चर्च

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। शोर दुनिया में आज मसीहा का जन्म हुआ और धरती पर आया आया हमारा उद्धारकर्ता आया है गीतों के साथ अर्द्धरात्रि बारह बजे यीशु के जन्म के गीत गूंज उठे। सभी चर्च में यीशु मसीह के जन्म पर प्रार्थना सभाएं हुई। चर्च में कैंडल जलाई गई। रात्रि 11 बजे से सभी 34 चर्च में आयोजन हुए। सभी चर्च रंगीन रोशनी से जगमगा रहे थे।

सेंट जोसेफ कैथेड्रल में अति श्रद्धेय विशप स्वामी भास्कर यीशु राज मिस्सा बलिदान अर्पित किया। प्रवचन में उन्होंने बताया कि आज ईश्वर देहधारी हुआ है। इससे पूर्व डेनिस, सिस्टर मारिया, बिनीता, अमीशा, ऋषभ ने हम चरवाहे नांचे झूमे गाए गीत प्रस्तुत किया। साइलेंट नाइट गीत की भी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विश्व शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए भी प्रार्थना की गई।
अंत में पवित्र परम प्रसाद की रस्म हुई। गोशाला में चर्नी दिखाई गई। जिसमें नन्हें यीशु विराजमान थे। सभी ने यीशु के सामने श्रद्धा भाव दिखाया और जलपान किया। फादर जॉन चिम्मन ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे प्रार्थना होगी। इस दौरान फादर रॉय, फादर रोबिन, फादर स्टीफन आदि रहे। शास्त्रीनगर स्थित एवेजिकल चर्च में फादर डेनियल मसीह ने प्रार्थना कराई।

लालकुर्ती स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च, जागृति विहार देव सेवा चर्च ऑफ गॉड, कंकरखेड़ा स्थित सेंट पीटर चर्च, नंगलाबट्टू एबीसी चर्च, साकेत स्थित सेंट लुक्स चर्च, प्रभातनगर दुआ का घर, जागृति विहार देव सेवा चर्च ऑफ गॉड में यीशु के जन्म की खुशियां मनाई।

मिशन कंपाउंड स्थित सिटी मैथोडिस्ट चर्च में यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गई। ईसाई समाज के लोगों ने शोर दुनिया में होगा, आज हमारा यीशु का जन्म होगा गीत गाया। सिटी मैथोडिस्ट चर्च ग्राउंड में यीशु के जन्म पर चर्च सजाए गए। बदर ललित स्टीफन ने बताया कि संसार में शांति, प्रेम, भाईचारा, मेल मिलाप का संदेश देने के लिए आए। इस दौरान मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान बदर ललित स्टीफन, रेव्ह. यूसुफ दास, जेम्स विल्सन, डेविड मसीह आदि रहे।

क्रिसमस-डे के मौके पर सरधना के ऐतिहासिक चर्च में लगने वाले मेले की तैयारी पूरी हो गई है । चर्च को भव्य रूप से सजा दिया गया है। मंगलवार को दिनभर बाहरी दुकानदारों और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। मेला परिसर में व्यापारी अपनी दुकानें लगाने में जुटे रहे। रात को 12 बजते ही चर्च के घंटे घड़ियाल बज उठे। सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस दौरान चर्च में विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया गया । क्रिसमस-डे के मौके पर नगर के ऐतिहासिक चर्च में विशाल मेला लगाया जाता है। मेले का लुत्फ उठाने और माता मरियम की चमत्कारी तस्वीर के दर्शन करने के लिए दूरदराज से भारी संख्या में लोग यहां आते हैं। इस बार चर्च को भव्य रूप से सजाया गया है। चर्च के बाहर मेले की तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है। चर्च के बाहर झूले और दुकानें सज चुकी हैं। शनिवार को दिनभर दुकानदार दुकानें लगाने में लगे रहे। वहीं, रात को चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया । 12 बजते ही चर्च के घंटे घड़ियाल बज उठे। सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी ।

Share.

About Author

Leave A Reply