मेरठ 10 सितंबर (प्र)। गंगोल तीर्थ के महंत ने एसएसपी से मिलकर तीर्थ की जमीन पर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के संरक्षण में गांव के लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं, पूरे मामले में ऊर्जा राज्यमंत्री और गांव के लोगों का कहना है कि जमीन पर शहीद स्मारक बना है। सांसद निधि से यहां पर संग्रहालय बन रहा है जो व्यक्ति खुद को महंत बताता है, उसकी जांच की जाए। वह कहां से आया है, क्या करता था।
गगोल तीर्थ की 99 बीघा जमीन है। यहां पर 1857 की क्रांति में शहीद हुए क्रांतिकारियों के नाम से शहीद स्मारक बना हुआ है। सोमवार को गांव के लोग स्मारक में ट्रक से निर्माण सामग्री लेकर पहुंचे। इसकी जानकारी होने पर गगोल तीर्थ के महंत शिवदास शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदीप उर्फ गुडडू, शोदान सिंह और जगरूप राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के सरंक्षण में जमीन पर कब्जे का प्रयास करना चाहते हैं। वहीं पूरे मामले में गंगौल गांव निवासी शौदान सिंह का कहना है कि जमीन पर शहीद स्मारक बना हुआ है।
क्षेत्र के लोगों ने राज्यमंत्री के सामने यहां पर संग्रहालय बनवाने की मांग की रखी थी। उन्होंने कहा कि महंत की पृष्ठभूमि के बारे में जांच की जाए। बेवजह कब्जे का झूठा आरोप न लगाएं। शहीद स्मारक के काम को रोका न जाए, इससे लोगों में आक्रोश उत्पन्न होगा।
पूरे मामले में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का कहना है कि सांसद निधि से शहीद स्मारक की गैलरी का कार्य चल रहा है, इसमें कोई अवरोध पैदा न करें। जिन शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, उनको युवा पीढ़ी याद रखे, इस उद्देश्य से शहीद स्मारक में गैलरी बनवाई जा रही है।