Monday, June 16

कूड़े के पहाड़ को लेकर 12 को महापंचायत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 जून (प्र)। लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ को लेकर लोहियानगर सब्जी मंडी में चले रहे अनशन एवं भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। आंदोलनकारियों ने सोमवार को पूर्व में दी गई चेतावनी के मुताबिक नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को रोक दिया और कूड़ा नहीं डालने दिया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने पूरी टीम के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। दूसरी ओर, अपर नगरायुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और वार्ता की। फिलहाल वार्ता विफल हो गई। अब आंदोलनकारियों ने 12 जून को धरनास्थल पर महापंचायत बुलाई है। समाधान नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दे दी।

लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ को लेकर लोहियानगर सब्जी मंडी में सपा नेता गौरव गुर्जर काजीपुर अनशन पर बैठे हुए हैं। पांच जून से अनशन एवं धरना चल रहा है। सोमवार को धरना स्थल पर पर आंदोलनकारियों ने लोहियानगर में पहुंची नगर निगम की कूड़़ा गाड़ियों को गौरव गुर्जर, विनीत पायला समेत अन्य लोगों ने रोक दिया।

दोपहर में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिरोही, गौरव गिरी, अहतेशाम इलाही, संदीप यादव, अमित, सत्यपाल यादव, संजय यादव भी पहुंचे। इस दौरान आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह पहुंचे, हालांकि वार्ता विफल रही। आंदोलनकारियों ने नगर निगम अफसरों को 12 जून तक का अल्टीमेटम दिया। कहा कि नगर निगम अफसर 12 जून को समस्या के समाधान के साथ आ जाएं।

कूड़े के पहाड़ के आंदोलन को दिया समर्थन
हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ को लेकर चल रहे आंदोलन को सोमवार को विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया। व्यापारी नेता शाहरूख अलवी ने साथियों के साथ लोहियानगर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। कहा कि यहां पर किसी भी समय कूड़े में आग सुलग उठती है। सांसों में जहर घुल रहा है। दूसरी ओर, किसान नेता मोहसिन, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा नौशाद मलिक ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। आसिफ खिवाई, नफीस सिसौली ने कहा कि समस्या के समाधान तक आंदोलन में वह भी साथ देंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply