मेरठ 31 अक्टूबर (प्र)। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2025 के आखिर तक शहरी आबादी में 100 करोड़ की लागत से महाराजा अग्रसेन भवन इसी नाम से हॉस्पिटल और विवाह मंड़प एक ही कम्पाउंड में उपलब्ध होगा। इस संदर्भ में मौखिक सूत्रों के अनुसार 11-11 लाख रूपये के सौ सदस्य कुछ बिल्डरों द्वारा बनाये जा रहे है। मौखिक सूत्रों का कहना है कि लगभग 2 करोड़ रूपये इक्कट्ठे भी हो चुके है।
यह निर्माण कौन करा रहा है किस संगठन से जुड़ा है इस हॉस्पिटल विवाह मंड़प की सुविधाऐं महाराजा अग्रसेन जी की सोच और योजनाओं के अनुसार समाज के गरीब व मध्य दर्जे के व्यक्ति को उपलब्ध होगी या इसका लाभ भी बड़े लोगों को मिलेगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता। मगर क्योंकि सूत्रों का कहना है कि इसके लिए चंदा करने वालों में अवैध निर्माणकर्ता मानचित्र के नाम पर कच्ची कालोनियां काटने वाले और कुछ भूमाफिया सक्रिय है इसलिए यह भी चर्चा है कि इनके द्वारा सरकार से अपने राजनीतिक संबंधों का लाभ उठाकर सुविधाऐं और राहत रियायत तो जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरी कर ली जाएगी लेकिन घूमफिरकार पैसे कमाने का माध्यम जैसे वर्तमान में इस सोच के लोगों द्वारा निकाले जा रहे हॉस्पिटल आदि में हो रहा है वो ही सब होने लगेगा। मगर क्योंकि अभी ग्रामीण कहावत रूई न कपास जुलाहों में लट्टम लट्ठा को ध्यान में रखकर अभी कुछ भी कहना सही नहीं है। कोशिश की जा रही है कि ये पता चले कि सेवाभावी और सबको साथ लेकर चलने में हमेशा सक्षम रहे महान आदर्शवादी महाराजा अग्रसेन के नाम पर ये निर्माण कौन व्यक्ति या संगठन करने जा रहा है। अगर ये बनता है तो जानकारो का कहना है कि शताब्दी नगर द अध्ययन स्कूल के बराबर में मेरठ विकास प्राधिकरण की मौजूद 10 हजार मीटर भूमि में बनेगा जिसे रियायती दरों पर लेने के लिए प्रयास शुरू हो गये है।