Sunday, December 22

कारोबारी की पत्नी की हत्या करने वाला एनकाउंटर में ढेर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मथुरा, 13 नवंबर। मथुरा में कारोबारी की पत्नी की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने तड़के एनकाउंटर में मार गिराया। मृतक 50 हजार का इनामी बदमाश फारूख था। फारूख ने अपने साथी मोहसिन के साथ मिलकर 3 नवंबर की रात कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी,, जबकि कारोबारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल को मरा समझकर छोड़ गए थे। वारदात के 9 दिन बाद भी कृष्ण मुरारी की हालत गंभीर है। वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले, मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मोहसिन को गिरफ्तार किया था। मोहसिन कारोबारी का 10 साल से ड्राइवर था। उसने पूरी वारदात को प्लान किया था। हालांकि, बेरहमी से हत्या को फारूख ने अंजाम दिया था।

मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे के मुताबिक, शनिवार को मोहसिन को गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में पता चला कि फारूख मुख्य आरोपी है। इसके बाद फारूख की तलाश में दबिश दी जा रही थी। रात को सूचना मिली कि थाना हाईवे क्षेत्र में गोवर्धन रोड के पास फारूख नजर आया है। पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू की। रात करीब 2-3 बजे के बीच भोले बाबा सत्संग ग्राउंड के पास इनोवा कार से फारूख आया।
पुलिस चेकिंग देखकर उसने फायरिंग की और भागने लगा। पुलिस और एसओजी ने पीछा करके जवाबी फायर किए। इसमें फारूख को गोली लगी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फारुख मटिया गेट डीग गेट का रहने वाला था।

Share.

About Author

Leave A Reply