Friday, November 22

आरकेबी फाउंडेशन व अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के समारोह में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही कई विभूतियों का किया गया सम्मान, एक्टर कबीर सिंह का केक काटकर उपस्थितों ने मनाया जन्मदिन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अक्टूबर (विशेष संवाददाता)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती से पूर्व समाजसेवी संगठन आरकेबी फाउंडेशन व अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोशल मीडिया एसोसिएशन के सहयोग से एक नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। बीते दिवस अन्नपूर्णा चैरिटेबल के सभागार में इन दोनों महापुरूषों के प्रेरणास्त्रोत कार्यों को आत्मसात कर निस्वार्थ भाव से उन पर चलते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभावी कार्य कर रही विभूतियों को शॉल ओढ़ाकर दुपटटा पहनाकर व तुलसी का पौधा भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।


संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई की देखरेख में आयोजित व संचालित समारोह की अध्यक्षता रालोद के राष्ट्रीय कार्डिनेटर पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन के मुख्य अतिथि मंडलीय साख्यिकी अधिकारी सेनि. एसपी नैन, आरएएफ कमांडेट सेनि0 रजनीश अहलावत, भाजपा की युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी, लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन व जगदीश शरण राजवंशी कॉलेज के मंत्री हर्षवर्द्धन बिट्टन एडवोकेट आदि की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित समारोह में तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव वरिष्ठ राजनेता समाजसेवी चौधरी यशपाल सिंह ,अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री श्री ब्रजभूषण गुप्ता , कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा, वरिष्ठ पत्रकार दीप जैन आदि की देखरेख में चले कार्यक्रम में नेत्रदान के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य कर रहे पूर्व पार्षद मनमोहन ढल, आजादी के बाद लालकिले पर फहराए जाने वाले तिरंगे को बनाने वाले नत्थूलाल के पुत्र रमेश चंद के अतिरिक्त एसपी नैन, छुर में स्थित इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सोनिया, धर्म के क्षेत्र में कार्य कर रहे काली पलटन मंदिर के कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, कवियत्रि सुषमा सवेरा आदि को तालियों की गड़गड़ाहट से जब सम्मानित किया तो उनके सम्मान में सभी उठकर खड़े हो गए और आयोजकों की प्रशंसा की गई। इस दौरान आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक वेबसीरीज व फिल्म अभिनेता कबीर सिंह का उनकी अनुपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और सभी ने उन्हें बधाई और निरंतर प्रगति की कामना की।


इस अवसर पर विशेष रूप से मोनिका, कुमारी मुस्कान, कुमारी रिया, मधुबाला, राजकिशोर, बॉबी किशोर, बाबूराम, कृष्ण ढल, संजना ढल, राजगोपल शर्मा, सौरभ पंडित, तरूण कश्यप, सोनू उपाध्याय, कोमल सिंह चौधरी, पवन बंसल, विनोद कुमार, मुन्ना फोटोग्राफर, विजय जैन, वरिष्ठ राजनेता राजकेसरी, अजय मित्तल, डॉ गलेंद्र शर्मा, सरबजीत कपूर, विपुल सिंघल, प्रदीप सेठी, ऋषि शर्मा, गिरीश भारद्वाज, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शक्ति सिंह एडवोकेट आदि सहित संपादक पत्रकार रवि कुमार बिश्नोई भी मौजूद रहे। आयोजन सफल रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply