मेरठ 18 नवंबर (प्र)। कमिश्नरी आवास चौराहा से यशोदा कुंज कॉलोनी तक मवाना रोड का 5.50 किमी हिस्सा अब तीन मीटर और चौड़ा होगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की इस महत्वपूर्ण परियोजना को वित्तीय व्यय समिति ने मंजूरी दे दी है। कुल 39.21 करोड़ रुपये से सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। लखनऊ में आयोजित ईएफसी (एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी) की बैठक में प्रमुख सचिव के समक्ष सड़क का पीपीटी प्रस्तुत किया गया। यह मार्ग नगर निगम और सैन्य क्षेत्र से होकर गुजरने वाली शहर की प्रमुख सड़क है। वर्तमान में डिवाइडर से एक तरफ सड़क की चौड़ाई सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर 8.5 मीटर किया जाएगा।
शासनादेश के बाद 45 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह का कहना है कि अगले एक माह में शासनादेश जारी होने की संभावना है। शासनादेश के बाद 45 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परियोजना का निर्माण एक वर्ष में पूरा किया जाएगा। कसेरूखेड़ा नाले से यशोदा कुंज तक अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और मेडा की मदद ली जाएगी।
मार्ग पर प्रतिदिन गुजरते हैं 20 हजार वाहन
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, मवाना की तरफ का पूरा ट्रैफिक कसेरूखेड़ा पुलिया पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। इस मार्ग से रोजाना लगभग 20 हजार वाहन गुजरते हैं। इसमें 18,200 निजी और 1,800 व्यावसायिक वाहन शामिल हैं।
यात्रियों को जल्द ही राहत मिलेगी: अधिशासी अभियंता
मेडा के अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज के अनुसार, ऊर्जा निगम ने कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कसेरूखेड़ा पुलिया 11 केवी केवल हटाने पर 13 लाख रुपये मेडा देगा।
उन्होंने बताया कि मवाना रोड स्थित कसेरूखेड़ा नाले पर मेडा ने पुलिया को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन किया है, लेकिन एप्रोच रोड न बनने से लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब 11 केवी की पुरानी केवल हटाने में आने वाले खर्च 13 लाख रुपये भी मेडा देगा। 33 केवी केबल हटाने पर पहले ही 29 लाख रुपये दिए जा चुके हैं।
क्या-क्या होगा काम परियोजना में शामिल?
- बिजली के पोलों का स्थानांतरण
- पेड़ों का स्थानांतरण
- सड़क निर्माण और सुदृढ़ीकरण
- यूटिलिटी शिफ्टिंग इन सभी कार्यों को 39.21 करोड़ की लागत में शामिल किया गया है।
मवाना रोड चौड़ीकरण-मुख्य तथ्य
लंबाई 5.50 किमी
लागत 39.21 करोड़
वर्तमान चौड़ाई 14 मीटर
नई स्वीकृत चौड़ाई 17 मीटर
श्रेणी: अन्य जिला मार्ग
स्वामित्व लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड
चौड़ीकरण से किन कॉलोनियों को मिलेगा लाभ
गंगानगर
डिफेंस कॉलोनी
रक्षापुरम
अम्हेड़ा
कसेरू बक्सर
कसेरूखेड़ा
राधा गार्डन
