मेरठ 18 नवंबर (प्र)। ग्राम प्रधान पाली के घर पर पांच नवंबर की रात में कार सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ 35 राउंड फायरिंग करने के मामले में फरार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने पर एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा एवं दो खोख कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि 16-17 नवंबर की रात्रि में थाना हस्तिनापुर पुलिस व स्वॉट देहात टीम शनिदेव मंदिर के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति लुकाधड़ी पुल की तरफ से आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास गया, लेकिन उन्होंने बाइक द्रोपदी घाट जंगल की ओर दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर बदमाशों की घेराबंदी की जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिए। पुलिस ने आत्मरक्षार्थं फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।
पुलिस ने घायल समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस को घायल बदमाश ने अपना आकाश पुत्र सतीश ग्राम पाली बताया जबकि उसके दो साथियों के नाम आदित्य उर्फ रामू चपराना पुत्र योगेंद्र व व वंश उर्फ पीके पुत्र मुकेश उर्फ मुखिया निवासीगण ग्राम पवला, थाना इंचौली है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए हस्तिनापुर भिजवाया गया। पुलिस ने आकाश व आदित्य के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व दो खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस एवं बिना नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल बरामद की है। एसपी देहात के अनुसार, आकाश पर सात, आदित्य उफ रामू चपराना पर तीन तथा वंश उर्फ पीके पर तीन मुकदमें दर्ज हैं।
ऐसे हुई रंजिश की शुरुआत
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि ग्राम पाली की प्रधान सरिता के देवर सतेंद्र पुत्र तेजपाल ने 22 अगस्त को थाना हस्तिनापुर पर गांव के ही आशीष उर्फ मास्टर पुत्र चमन सिंह व गृह उर्फ शिवम पुत्र सरजीत व कालू उर्फ प्रिंस निवासी ग्राम दरियापुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सतेंद्र ने आरोप लगाए थे कि ग्राम पाली स्थित प्राथमिक विद्यालय में सरकारी कार्य चल रहा था, जहां पर पीड़ित सतेंद्र भी मौजूद था नामजद आरोपी प्राथमिक स्कूल पर पहुंचे और सतेंद्र के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही, उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
दिन में गाली-गलौज और रात में फायरिंग
गत छह नवंबर को ग्राम प्रधान सरिता के देवर सतेंद्र का भाई लोकेंद्र बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच आशीष उर्फ मास्टर पुत्र चमन सिंह व आकाश पुत्र सतीश तथा उनके साथ आए तीन अन्य व्यक्तियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज की और लोकेंद्र पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। इसके बाद हमलावार पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए डराते धमकाते रहे फिर उसी रात उक्त आरोपी कार से लोकेंद्र के घर पहुंचे और मां-बहन तथा परिवार के सदस्यों पर लगभग 35 राउंड फायरिंग की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में लोकेंद्र ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के मुख्य आरोपी आशीष उर्फ मास्टर को पुलिस ने पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन आरोपी सोमवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गए।
