Thursday, December 25

मेडा कर्मचारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जून (प्र)। मेरठ में तैनात अभियन्ता व मेट को रिश्वत देकर किये जा रहे अवैध निर्माण की जांच एवं कार्रवाई की मांग को लेकर शेरा जाट और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मेडा वीसी को ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम इस्लामाबाद छिलौरा, परगना तहसील व जिला मेरठ के खसरा संख्या 28, 29/1, 31, 32 व 29/2 रकबा 50 बीघा बद्रीनाथ कालोनी के नाम से अवैध कालोनी, क्षेत्रीय अभियन्ता व मेट द्वारा मोटी रिश्वत लेकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पूर्व भी शिकायतें की गयी थी किन्तु सभी शिकायतें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी हैं। खुलेआम प्राधिकरण कर्मी अवैध रूप से रिश्वत लेकर कृषि भूमि पर ही अवैध रूप से सड़क निर्माण तथा मकान बनाये नींव भरने का कार्य कर रहे हैं। जिनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने व निर्माण व सडक ध्वस्त करने अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें। वहीं उन्होंने कहा कि जेपी ग्रुप के द्वारा जेपी कालोनी का निर्माण ग्राम सिलारपुर मवाना रोड संतोष फार्म हाउस के बराबर में किया जा रहा है जोकि जेपी कालोनी का मुख्य भाग 10 प्रतिशत अप्रूव्ड है तथा बाकी का 90 प्रतिशत अवैध कालोनी का निर्माण बिना मेरठ विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के किया जा रहा है । मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध निर्माण कराया जा रहा है। कर्मचारियों की भूमाफियाओं से मिली भगत से ये अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। जिसमें नाली खडंजे सडक खम्भों का अवैध निर्माण किया गया है उनका ध्वस्तीकरण किया जाये। जेपी कालोनी जो अवैध है उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये तथा भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये ।
इसके अलावा ऋषिपाल सिंह पुत्र गिराज सिंह ग्राम इस्लामाबाद छिलौरा डाक अब्दुल्लापुर जिला मेरठ जो मेट के पद पर कार्यरत है जिसकी जांच विभाग में 2019 से रोक कर रखी है वर्णिका एन्क्लेव के पास फ्यूचर प्लानिंग हेतु आरक्षित भूमि का निर्माण कराने का दोषी पाया गया है लेकिन अपने प्रभाव से फाइल को दबवा रखा है। उसके पश्चात अपना बेटा विकास पुत्र ऋषिपाल सिंह को संविदा पर कार्यरत करा रखा है। जो कि उक्त सरकारी कर्मचारी द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन करता है। ग्राम रजपुरा निकट प्रधानमंत्री आवास के बराबर में रजपुरा के शमशान घाट के सामने हरि वर्तिका के नाम से अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है जिसके मुख्य द्वार के आगे मेडा अधिकृत बोर्ड लगाकर भूमाफियाओं के द्वारा आम नागरिकों को गुमराह करके ठगा जा रहा है फोटो संलग्न है।
उन्होंने उक्त बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक जांच करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।

Share.

About Author

Leave A Reply