Tuesday, October 14

मेरठ को मिलेगी 100 नई सीएनजी बसें, दिसंबर तक शुरू होगा संचालन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 अगस्त (प्र)। जनपद में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल, बुधवार को लखनऊ में परिवहन विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ को 100 नई सीएनजी बसें देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। इस प्रस्ताव की पुष्टि के बाद कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने आरएम के साथ बैठक कर नई बसों के रखरखाव और संचालन के रूट पर चर्चा की।

बता दे कि मई में मेरठ के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सरधना, किठौर, मोदीनगर, सिवालखास, हस्तिनापुर आदि में 96 सीएनजी बसें संचालित की जा रही थी, लेकिन इनके समय सीमा पूरी होने के कारण इन्हें रोक दिया गया था। लंबे समय तक चली बोर्ड मीटिंग और आयोग से बातचीत के बाद अब इस मुद्दे का समाधान निकल चुका है। सूत्रों के अनुसार ये नई बसें दिसंबर तक मेरठ पहुंच जाएंगी और शहर में सफर करने वाले लोगों के लिए सुविधा और आरामदायक परिवहन का रास्ता खोलेंगी। इससे न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी, क्योंकि सीएनजी बसें कम प्रदूषण फैलाती है।

नई बीएस-6 सीएनजी बसों की खासियत
नई सीएनजी बसें मेरठ के सार्वजनिक परिवहन में एक बड़ा बदलाव लेकर आएंगी। इन बसों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस का उपयोग होता है, जो पारंपरिक डीजल की तुलना में कम प्रदूषण फैलाती है। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है। ये बसें ईंधन की बचत करती है। जिससे संचालन खर्च कम होता है और यात्रियों को किफायती सेवा मिलती है। इसके अलावा इन बसों का शोर स्तर कम होता है जिससे शाहर में ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply