मेरठ 14 अक्टूबर (प्र)। नौसेना में पहली महिला पायलट बनीं मेरठ की आस्था पुनिया के बाद अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वायु शाखा इतिहास में मेरठ की बेटी भावना चौधरी ने पहली बार एक महिला फ्लाइट इंजीनियर बनकर नया कीर्तिमान बनाया है। उनकी सफलता पर मेरठ को गर्व है। इंस्पेक्टर भावना चौधरी को बीएसएफ के 50 वर्षों से अधिक पुराने रिकॉर्ड में पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है।
सोमवार को सरूरपुर थाने में तैनात भावना के पिता उपनिरीक्षक ब्ररेश पाल सिंह ने बताया कि बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने हाल ही में आयोजित एक विशेष समारोह में उनकी बेटी इंस्पेक्टर भावना चौधरी को फ्लाइंग बैज प्रदान किया। इस अवसर पर बीएसएफ डीजी ने कहा कि इंस्पेक्टर भावना ने यह सिद्ध कर दिया है कि महिला अधिकारी किसी भी तकनीकी या परिचालन भूमिका में पुरुषों से कम नहीं हैं। उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। ब्ररेश पाल सिंह ने बताया कि यह उनकी बेटी इंस्पेक्टर भावना चौधरी के कड़े प्रशिक्षण और अनुशासन का परिणाम है। भावना चौधरी को संस्था के वायु प्रशिक्षण केंद्र में कठोर तकनीकी और उड़ान प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा। उन्होंने दो माह के विशेष प्रशिक्षण में पूरा किया, जिसमें 130 घंटे से अधिक का व्यावहारिक और सैद्धांतिक अभ्यास शामिल रहा।
बेटी की काबिलियत पर गौरवांवित हैं पिता
भावना चौधरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का यह साहसिक कार्य महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है। बीएसएफ में यह उपलब्धि न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का उदाहरण है, महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की वायु शाखा परंपरागत रूप से पुरुष प्रधान मानी जाती रही है। अब नई राह खुलेंगी।
मूल रूप से गौतमबुद्धनगर की रहने वाली हैं भावना
भावना चौधरी का परिवार मूलत: गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव मुताना का मूल निवासी है। भावना ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
मेरठ की आस्था पुनिया बनीं थीं नौ सेना में पहली महिला पायलट
मेरठ की आस्था पुनिया ने जुलाई महीने में नौसेना में पहली महिला पायलट बनकर इतिहास में नाम दर्ज कराया था। बागपत में जन्मी आस्था, मुजफ्फरनगर में पढ़ी-लिखी और मेरठ में उनके कॅरियर को दिशा मिली। देश में यह पहली बार होगा जब आस्था पुनिया नौसेना के मिग-29 जैसे उन्नत फाइटर जेट्स उड़ाएंगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही आस्था ने मेरठ को देशभर में नई पहचान भी दी थी। अब मेरठ की बेटी भावना चौधरी ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है।