मेरठ 04 अक्टूबर (प्र)। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ की बेटी प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ में सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टी-35 श्रेणी में देश को कांस्य पदक दिलाया। प्रतियोगिता में वह 100 मीटर दौड़ में भारत की ओर से प्रतिभाग कर रही हैं। पेरिस पैरालंपिक में भी उन्होंने देश के लिए 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रतिभाग कर कांस्य पदक जीता था। शुक्रवार को भी उन्होंने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।
अब पांच अक्तूबर को 100 मीटर दौड़ में भी उनके पदक जीतने की उम्मीद है। उनके पदक प्राप्त करते ही मेरठ में उनके गंगानगर स्थित घर पर जश्न का माहौल रहा। परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाईं। प्रीतिपाल ने 200 मीटर दौड़ 30.03 सेकेंड में पूरी की। उन्होंने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ओलंपिक में 200 मीटर दौड़ उन्होंने 30.01 सेकेंड में पूरी की थी। यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रीति ने 30.03 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक जीता।
ये हैं उपलब्धियां
● पैरालंपिक 2024 में दोनों इवेंट में कांस्य पदक
● वर्ष 2021 से लगातार नेशनल में स्वर्ण पदक
● बंगलुरू में हुई ओपन नेशनल में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण
● जापान में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में दोनों इवेंट में कांस्य पदक
● खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक
● गोवा में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक
● पैरा एशियन गेम्स में चौथा स्थान
● डिस्कस थ्रो में भी प्रतिभाग किया