मेरठ 04 अक्टूबर (प्र)। नवीन फल मंडी में किए जा रहे अवैध कब्जों के विरोध में व्यापारियों ने सब्जी मंडी से मंडी समिति कार्यालय तक जुलूस निकाला और सचिव को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर अवैध कब्जे नहीं हटवाए गए तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। व्यापारियों के विरोध के सामने मंडी सचिव ने तत्काल अवैध कब्जे हटवाए। इसके बाद ही व्यापारियों ने मंडी समिति कार्यालय छोड़ा।
व्यापारी नेता सतीश रोहतकी पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रधान ने कहा कि लगभग 20 दिन से कुछ व्यापारी सब्जी मंडी में अवैध कब्जे कर रहे हैं। दो दिन से मंडी में कूड़े के ढेर के पास चार पांच स्थानों पर बांस से छप्पर डाले जा रहे थे। इतना ही नहीं कुछ व्यापारियों ने टीन शेड डालकर भी अतिक्रमण करने का काम किया। जिसकी शिकायत कई बार मंडी समिति सचिव से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर सभी व्यापारियों ने एकत्र होकर जुलूस निकाला। व्यापारी नेताओं ने कहा कि जब तक मंडी को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता तब तक सभी व्यापारी सभागार में ही रहेंगे। व्यापारियों का आक्रोश देखकर मंडी समिति सचिव ने अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए।
कर्मचारियों ने ट्रैक्टर लेकर अतिक्रमण हटवाया। इसके बाद यापारी लौटे। पदम सिंह सैनी, ओमपाल प्रधान, संजय कुमार मौजूद रहे।
अब माह के अंतिम दिन सब्जी मंडी
नवीन सब्जी मंडी के व्यापारियों ने कहा कि सब्जी मंडी की माह के अंतिम दिन की बंदी भी बंद की जाएगी। अब प्रत्येक दिन नवीन सब्जी मंडी में कारोबार होगा क्योंकि कुछ लोग मंडी अवकाश के दिन ही अवैध कब्जे कर रहे हैं।
मंडी समिति सचिव कुलदीप सैनी का कहना है कि दो दिन पहले कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जों की शिकायत मिली थी। इसको लेकर सब्जी मंडी प्रधान से हमने बात की थी। उन्होंने अवैध कब्जे न होने देने की बात कही थी। इसके बाद भी दशहरे की सरकारी छुट्टी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे करने का प्रयास किया। किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवा दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह अवैध कब्जे करता पाया जाता है तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।