Sunday, December 22

प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म, 6 लोगों ने उठाया मजबूरी का फायदा, बागपत में करा दिया बालविवाह

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 05 जुलाई (प्र)। मेरठ में लवजिहाद का शिकार नाबालिग किशोरी को अफेयर का झांसा देकर बार-बार बेचा गया। उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके जिस्म को आरोपियो ने नोंचा। लास्ट में नाबालिग की शादी भी करा दी। घरवाले और पुलिस किशोरी को खोजते रहे वहां आरोपी उसकी अस्मत से खिलवाड़ करते रहे। पुलिस ने पूरे मामले में 7 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पीड़िता को भी बरामद कर लिया है।

मेरठ के थाना सरुरपुर में 1 जुलाई को किशोरी की घरवालों ने मिसिंग कंप्लेन दर्ज कराई थी। पुलिस किशोरी को खोजने लगी। तो किशोरी बागपत, बिनौली थाने के जौहड़ी गांव में मिली। जहां उसकी राहुल नामक युवक से बालविवाह कराया गया था। पुलिस आरोपी तक पहुंची उसके मोबाइल में किशोरी से शादी की वीडियो, फोटो भी मिले।

पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसकी बहन और जीजा इस लड़की को लाए थे। उसकी कहीं शादी नहीं हो रही थी। तब ये लड़की बहन लाई और इससे शादी करा दी। पुलिस ने राहुल के जीजा और बहन को भी अरेस्ट किया। जब तीनों आरोपी और पीड़िता से पूछताछ हुई तो सारा सच सामने आया।

पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती मेरठ निवासी शाहिद से हुई थी। दोनों में बातचीत हुई अफेयर हो गया। चूंकि हम दोनों दो अलग संप्रदाय के हैं। इसलिए घरवाले कभी हमारी शादी को राजी नहीं होते। पीड़िता ने बताया कि शाहिद ने उसे घर से भागकर मिलने बुलाया। किशोरी जब प्रेमी से मिलने ऑटो से पहुंची तो प्रेमी ने उसका फायदा उठाया। फिर शादी से इंकार कर उसे छोड़ दिया।

ऑटोवाले से लेकर हर किसी ने उठाया फायदा
सड़क पर खड़ी पीड़िता को ऑटो चालक फुरकान अपने साथ ले गया। उसे सहारा देने के नाम पर ऑटोचालक ने किशोरी का रेप किया। इसके बाद किशोरी 2 अन्य युवकों के पास बेची गई। जिन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। अंत में बागपत के पति, पत्नी किशोरी को अपने साथ ले आए। जहां अपने भाई से नाबालिग की शादी करा दी। पुलिस पुलिस ने पूरे मामले में प्रेमी साहिब पुत्र शाहिद निवासी रसूलपुर औरंगाबाद, नीरज, प्रदीप, राहुल, ऑटोचालक फुरकान, साहिब और एक महिला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

1 जुलाई को लड़की के घरवालों ने सरुरपुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने लड़की को खोजना शुरू किया। सीसीटीवी के जरिए पुलिस बागपत के बिनौली थाना के गांव जौहड़ी तक पहुंची। जहां पता चला कि नाबालिग की शादी गांव के एक युवक राहुल से मंदिर में करवाई गई। जहां पुलिस को शादी की तस्वीरें भी मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी राहुल तक पहुंची। आरोपी राहुल के मोबाइल में पुलिस को शादी की तस्वीरें, वीडियो दोनों मिले। राहुल से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पूरा सच सामने आया।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि सरुरपुर के गांव से लड़की गायब हुई थी। मुकदमा हुआ और जांच में पाया गया कि 7 लोगों ने योजना बनाकर उसे अपहरण फिर दुष्कर्म किया। लड़की को बरामद कर सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर, बयान कराकर अन्य कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए लड़की की युवक से दोस्ती हुई थी।

Share.

About Author

Leave A Reply