मेरठ 18 अगस्त (प्र)। बागपत के ग्राम इसाबदा में 1946 में जन्मे और जुझारू छात्र नेता और फिर मेरठ कालेज के प्रथम अध्यक्ष चुने गये सत्यपाल मलिक का छात्रों की समस्याओं के समाधान और आम आदमी की परेशानियों के निस्तारण से शुरू हुआ सफर उन्हें छात्र नेता से केन्द्रीय मंत्री और कई प्रदेशों के राज्यपाल बनने तक निरंतर जारी रहा। बताते चले कि 1973 में हुए लता अपहरण कांड़ में काफी सक्रिय रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह को अपना गुरू और जननायक मानने वाले सत्यपाल मलिक मेरठ कालेज की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर 2017 में कालेज आये। सतपाल मलिक एक प्रखर वक्ता और नागरिकों में जोश भर देने के मामले में हमेशा अपने जीवन काल में अग्रणी रहे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के साथ साथ अपने पुराने साथियों से निरंतर संपर्क बनाये रखा।
सत्ताधारी पार्टी और सरकार द्वारा जनमानस के नेता रहे सतपाल मलिक की उनके निधन के उपरांत की गई अनदेखी को लेकर जाट समाज और उनके पुराने साथियों के अलावा जो लोग उन्हें जानते थे उनमें इस बात को लेकर रोष है कि मलिक साहब को जो सम्मान और आदर दिया जाना चाहिए था वो क्यों नहीं दिया गया। मेरठ में उनके शुरूआती राजनीतिक क्षेत्र और कर्मभूमि में बीते दिनों जाट महासभा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की एक प्रदर्शन के दौरान। तो दूसरी और उनके प्रशंसकों व समाज के नागरिकों के साथ ही प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जुझारू सपा विधायक शाहिद मंजूर अतुल प्रधान तथा कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल आदि ने सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी।
स्मरण रहे कि सत्यपाल मलिक के सहयोगी और जननायक पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह के उनके जीवन में कृपा पात्र रहे। मेरठ कैन्ट विधानसभा में चुनाव लड़ चुके और वर्तमान में रालोद के राष्ट्रीय पदाधिकारी मुकेश जैन के अनुसार आगामी 24 अगस्त को बाईपास पर स्वर्गीय सतपाल मलिक जी को सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। दिन में 11 बजे से लगभग 3.30 तक चलने वाले जीवन उत्सव नामक श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता आमंत्रित होंगे। यहां श्रद्धांजलि उपरांत भजन का भी आयोजन होगा। मुकेश जैन ने बताया कि उक्त सभा नारायण फार्म सुपरटेक एनएच 58 पर होगी।
मुकेश जैन ने बताया पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को 24 को जीवन उत्सव सर्वदलीय शोकसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि
Share.
