बिजनौर 22 अगस्त। बिजनौर में सर्राफा कारोबारी के घर पर काम करने वाली मेड की घिनौनी करतूत सामने आई है। उसने गिलास में पेशाब किया और फिर पूरे बर्तनों पर छिड़क दिया। महिला 10 सालों से कारोबारी के घर पर काम करती थी।
कारोबारी के मुताबिक, महिला काम करते वक्त किसी को किचन में नहीं जाने देती थी। इस पर उन्हें शक हो गया। उन्होंने किचन के सामने हिडन कैमरा लगवा दिया। 20 अगस्त को मेड की गंदी करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
गुरुवार (21 अगस्त) को महिला काम करने आई तो कारोबारी ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। महिला ने कोर्ट से जमानत ले ली।
मामला नगीना क्षेत्र का है। सर्राफा कारोबारी सत्यम मित्तल शाह जहीर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। इसी मोहल्ले में रहने वाली समन्त्रा पत्नी जगदीश उनके घर में मेड का काम करती थी। सत्यम के मुताबिक, समन्त्रा 10 साल से मेरे घर में काम करने आ रही थी।
पिछले हफ्ते घर के लोगों को समन्त्रा के नेचर में बदलाव दिखा। वह किचन में काम करते समय किसी को रुकने नहीं देती थी। कहती थी कि आप लोग अपने कमरों में बैठिए, जो चाहिए मैं लाकर दे दूंगी। उसकी इन हरकतों पर हम लोगों ने नजर रखना शुरू किया।
हमने 19 अगस्त की शाम को उस पर नजर रखने के लिए खुफिया कैमरा लगवा दिया। अगले दिन यानी 20 अगस्त को दोपहर में समन्त्रा आई। किचन में बर्तन धोने लगी। हम लोगों से फिर कमरे में जाने को कहा। हम लोग कमरे में जाकर कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने लगे।
कारोबारी ने कहा- महिला ने इधर-उधर देखा और बहुत तेजी से धुले हुए बर्तनों में से गिलास निकाला और उसमें पेशाब कर दिया। इसके बाद धुले हुए बर्तनों पर छिड़कने लगी। यह देखकर हम लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद 21 अगस्त को महिला काम करने के लिए घर पहुंची तो हमने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है कि उसने महिला से इस अमानवीय हरकत के लिए कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी महिला ने अपनी गलती मानी, लेकिन क्यों ऐसा किया, यह बताने से इनकार कर दिया। मकान मालिक ने उसे काम से निकाल दिया लेकिन शिकायत देने से मना कर दिया। हालांकि पुलिस ने खुद एक्शन लेते हुए उसपर केस दर्ज किया, फिर न्यायालय के समक्ष पेश किया। इसके बाद उसे जमानत मिल गई।