मेरठ 21 अगस्त (प्र)। दौराला मसूरी मार्ग पर सरकारी नाली चक मार्ग और ग्राम सभा की करोड़ो रुपये कीमत की भूमि पर कब्जा कर अवैध कालोनी में शामिल करने वाले भूमाफिया बिल्डर की उक्त कॉलोनी पर बुधवार को तहसील टीम का बुलडोजर गरजा । तहसील टीम ने बुलडोजर से बिल्डर द्वारा कब्जा की गई सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराकर निशानदेही की।
नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर के आदेश पर तहसील और ग्राम सभा की भूमि को कब्जामुक्त कराने का अभियान चलाया गया है। इस दौरान दौराला. समौली मार्ग पर भूमाफिया बिल्डर द्वारा हजारो वर्ग गज उपजाऊ भूमि पर अवैध कालोनी का निर्माण करने के दौरान समौली सलेमपुर गांव के खसरा संख्या 454 मिलजुमला की 1960 वर्ग मीटर ग्राम सभा की भूमि खसरा संख्या 455 में स्थित सरकारी नाली की 200 वर्ग मीटर भूमि खसरा संख्या 451 की चकमार्ग की 450 वर्गमीटर भूमि, खसरा संख्या 452 की नाली की 260 वर्गमीटर भूमि को कब्जा किया गया था।
बिल्डर ने करोड़ों रुपये कीमत की भूमि को कब्जा कर अवैध रूप से कालोनी की भूमि में मिला लिया था। पैमाइश कराकर कालोनी पर बुलडोजर चलाकर ग्राम सभा और सरकारी नाली और चकमार्ग की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। कब्जामुक्त कराई गई भूमि कर बुलडोजर से निशानदेही कराई गई। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की भूमि को कब्जामुक्त कराकर ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया जाएगा और सरकारी नाली और चकमार्ग की भूमि पर तहसील का स्वामित्व रहेगा। बिल्डर अनिल कुमार के खिलाफ भूमाफिया की रिपोर्ट भेजी जाएगी। वही मटौर के किसानो ने भी चकमार्ग की 500 वर्गमीटर भूमि पर कब्जा किया गया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। तहसील टीम में उनके साथ कानूनगो सतेन्द्र शर्मा लेखपाल आकाशदीप अनुज निगम राकेश कुमार आदि शामिल रहे।