Saturday, July 12

शताब्दीनगर से मोदीपुरम तक अगले महीने दौड़ेगी नमो भारत, साउथ स्टेशन पर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 मई (प्र)। एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशन पर सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किया है। अब तक नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई नमो भारत स्टेशन एवं दुहाई डिपो स्टेशन और डिपो बिल्डिंग के अलावा गाजियाबाद और मुरादनगर आरएसएस पर सोलर पावर प्लांट स्थापित थे। मेरठ साउथ स्टेशन की छत पर लगे सोलर पावर प्लांट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 717 किलोवाट पीक (kWp) है।

मेरठ साउथ स्टेशन की छत पर 1304 सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक पैनल की कैपेसिटी 550 वाट पीक है। यह ऊर्जा संयंत्र अनुमानित तौर पर प्रति वर्ष लगभग 8,15,000 यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न करेगा। मेरठ साउथ स्टेशन के सोलर प्लांट से अनुमानित तौर पर सालाना 750 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है।

11 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य
दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किमी लंबे सम्पूर्ण नमो भारत कॉरिडोर पर इससे 11 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य है, जिससे सालाना 11,500 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है।

गाजियाबाद स्टेशन का रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र सबसे अधिक क्षमता का प्लांट है। जिसमें लगभग 1 मेगावाट (965 किलोवाट (kWp)) की सोलर ऊर्जा उत्पादन करने की क्षमता है। नमो भारत के अन्य स्टेशनों पर भी सोलर प्लांट की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

इस संयंत्र के परिचालित होने के साथ ही, वर्तमान में नमो भारत कॉरिडोर के संचालित खंड से 4.7 मेगावाट पीक इन-हाउस सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है और इससे सालाना 4900 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी लाने के लिए योगदान हो रहा है।

एनसीआरटीसी अपने सभी विद्युत् सब स्टेशनों, नमो भारत स्टेशनों एवं डिपो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हरित क्षेत्र, एलईडी बल्ब, प्राकृतिक रोशनी का प्रयोग भी कर रहा है।

साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई और मेरठ साउथ ये सभी स्टेशन कार्बन न्यूट्रल हैं और इन स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति इनपर लगे सोलर प्लांट से ही हो रही है।

वर्तमान में दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 55 किमी का सेक्शन संचालित है। जिसमें 11 स्टेशन हैं। मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत दौड़ रही है। जल्द ही शताब्दीनगर स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन के बीच नमो भारत दौड़ने लगेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply